भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद विराट कोहली का एडिलेड एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।इस वर्ल्ड कप में कोहली अपने पुराने रंग में नजर आए। जिम्बाब्वे के खिलाफ भले ही वो 26 रन में आउट हो गए हों लेकिन इसके पहले वो वर्ल्डकप में तीन अर्धशत जमा चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन, नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रनों की पारी खेली। अभी तक हुए 5 मैचों में कोहली 246 रन बना चुके हैं।बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के बाद अगले मुकाबले के लिए एडिलेड पहुंचे जहां उनका शानदार अंदाज में स्वागत हुआ। कोहली के लिए एक म्यूजिकल रिसेप्शन रखा गया जहां कोहली के नाम से एक गाना सुनाई दिया।कोहली ने भी इस गाने को सुनकर तारीफ की और गाने वाले की तरफ थम्स अप का इशारा किया। हिंदुस्तान टाइम्स ने इस वाकये की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा की है।HT Sports@HTSportsNews𝗧𝗛𝗘𝗥𝗘'𝗦 𝗢𝗡𝗟𝗬 𝗢𝗡𝗘 𝗞𝗜𝗡𝗚!Virat Kohli receives musical reception upon arrival in Adelaide ahead of T20 World Cup semi-final encounter against EnglandVideo by: @IamSomshuvra #ViratKohli #Kohli #TeamIndia #INDvsENG #ENGvsIND #T20WorldCup6116𝗧𝗛𝗘𝗥𝗘'𝗦 𝗢𝗡𝗟𝗬 𝗢𝗡𝗘 𝗞𝗜𝗡𝗚!👑Virat Kohli receives musical reception upon arrival in Adelaide ahead of T20 World Cup semi-final encounter against EnglandVideo by: @IamSomshuvra #ViratKohli #Kohli #TeamIndia #INDvsENG #ENGvsIND #T20WorldCup https://t.co/vAbEtnY78iबता दें, भारतीय टीम को सुपर 12 मुकाबले में केवल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली। टीम ने ग्रुप स्टेज में 4 मुकाबले जीतकर अपने ग्रुप की पाइंट्स टेबल पर टॉप करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस ग्रुप से भारत के अलावा पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई।भारत का सेमीफाइनल मुकाबला अब पहले ग्रुप की दूसरे नंबर पर रही टीम इंग्लैंड के साथ होगा। यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। कोहली पहले ही बता चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ग्राउंड पर खेलना उन्हें काफी पसंद है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट यहां जबरदस्त प्रदर्शन करें और भारत को फ़ाइनल में पहुंचायें।