सूर्यकुमार यादव को मैं खतरा नहीं मानता हूं, वो विव रिचर्ड्स की तरह बल्लेबाजी थोड़ी करेंगे, पाकिस्तान से आया बयान

Nitesh
1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ओपनर आमिर सोहेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हर कोई भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम ले रहा है लेकिन मैं उन्हें पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा नहीं मानता हूं। इसकी वजह ये है कि वो हर एक दिन विव रिचर्ड्स की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं।

Ad

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो इस वक्त वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। इस साल टी20 में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद, भारत के सूर्यकुमार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बीते कुछ महीनों में भारत को कई मुकाबले अकेले दम पर जिताए हैं। मध्यक्रम में भारत की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करने वाले सूर्यकुमार के पास मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलने की काबिलियत है और यही प्रतिभा उन्हें दुनिया भर के बाकी T20 बल्लेबाजों से अलग बनाती है। अगर सूर्यकुमार का बल्ला टूर्नामेंट में चल गया तो कहना गलत नहीं होगा कि वह टीम को ख़िताब दिलवा सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव रोज विव रिचर्ड्स जैसी बल्लेबाजी नहीं करेंगे

हालांकि आमिर सोहेल सूर्यकुमार यादव को उतना बड़ा खतरा नहीं मानते हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने क्या बात की है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी को सामने रखें। पाकिस्तान के बॉलिंग लाइन अप को सामने रखें। मैं पाकिस्तान टीम के साथ जाऊंगा। भारत की टीम में बहुत टैलेंट है लेकिन अगर आप मेरे सामने सूर्यकुमार यादव या किसी और प्लेयर का नाम लेंगे तो मैं अगर पाकिस्तान टीम का कप्तान हूं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि रोज-रोज आप विव रिचर्ड्स की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। वो एक ही नाम था। विराट कोहली खतरनाक प्लेयर हैं और रोहित शर्मा भी हैं।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए सूर्यकुमार यादव का चलना बेहद जरूरी है। मिडिल ऑर्डर में टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications