सूर्यकुमार यादव जैसे जितने भी बल्लेबाज हैं सबको टीम में ले लेना चाहिए, दिग्गज का बयान

India v Zimbabwe - ICC Men
India v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल (IPL) में कोच रह चुके टॉम मूडी ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव जैसे जबरदस्त बल्लेबाज काफी कम ही मिलते हैं। इसलिए अगर उन जैसा बल्लेबाज मेरे पास जितना भी होता मैं सबको टीम में शामिल कर लेता।

Ad

सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 25 गेंदों में 6 चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने ऐसे-ऐसे शॉट खेले जिससे हर कोई हैरान रह गया। सूर्यकुमार यादव के अब इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 225 रन हो गए हैं और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं जिन्होंने 246 रन बनाए हैं। हालांकि सबसे खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा है। वो मिडिल ऑर्डर में आकर भी तेजी से रन बनाते हैं और उनकी ये चीज उन्हें सबसे अलग बनाती है।

सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर ही खिलाना चाहिए - टॉम मूडी

सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी की काफी तारीफ हो रही है और टॉम मूडी भी उनसे काफी प्रभावित हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान टॉम मूडी से सूर्यकुमार यादव के बैटिंग पोजिशन के बारे में पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

अगर आपके पास छह सूर्यकुमार यादव हों तो उन सबको मैं टीम में शामिल करता। जब आपको इस तरह का कोई प्लेयर मिलता है, जो इतने बेहतरीन फॉर्म में है तो उसका फायदा उठाना चाहिए। वो किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, इसमें कोई शक ही नहीं है। हालांकि वो चौथे नंबर पर काफी कंफर्टेबल महसूस कर रहे हैं और रन भी बना रहे हैं। इसलिए मैं उनको उसी पोजिशन पर बल्लेबाजी के लिए भेजूंगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications