इंग्लैंड की टीम (England Team) ने भारत (India) को सेमीफाइनल में हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होना है। सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ एलेक्स हेल्स ने तूफानी बैटिंग करते हुए नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। हेल्स ने मैच के बाद आज का दिन काफी खास माना और कहा कि भारत के सामने खेलना एक बड़ा मौका था।एलेक्स हेल्स ने कहा कि यह बहुत बड़ा अवसर था, विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत सामने था। मैं जिस तरह से खेला उससे वास्तव में खुश हूं और जिस तरह प्रदर्शन आया, उतना ही यह खास है। यह (एडिलेड) विशेष रूप से पावरप्ले में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छे मैदानों में से एक है, वास्तव में अच्छी सतह और अच्छे क्रिकेट शॉट्स के लिए शानदार मैदान है जिसकी यादें मेरे साथ हैं और मैं यहाँ बैटिंग करने का आनन्द उठाता हूँ। England Cricket@englandcricketJust the 7 sixes... A very special innings Scorecard: ms.spr.ly/6013dUa3Z#T20WorldCup | @AlexHales12202127Just the 7 sixes... 💥A very special innings 👏Scorecard: ms.spr.ly/6013dUa3Z#T20WorldCup | @AlexHales1 https://t.co/xsu0oQPVqSहेल्स ने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि मैं फिर से वर्ल्ड कप खेलूँगा, इसलिए इसमें खेलने का अलग अहसास है। ऑस्ट्रेलिया मुझे पसंद है और मैंने यहाँ काफी समय बिताया है। आज की रात मेरे करियर की बेस्ट रात है। जोस भी अविश्वसनीय थे। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाए। बाद में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी की और दस विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।