भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काफी दुखी हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप ना जीत पाने को लेकर निराशा जाहिर की है। विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम नॉकआउट के एक और मुकाबले में आकर हार गई। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अच्छी पारियों पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। भारत ने पहले खेलते हुए हार्दिक और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से 168/6 का स्कोर बनाया था। मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86*) और जोस बटलर (80*) की पारियों की मदद से 16 ओवर में ही मैच जीत लिया। इंग्लैंड का सामना अब 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान से होना है।दिलों में निराशा के साथ हम ऑस्ट्रेलिया से जा रहे हैं - विराट कोहलीवहीं टीम को मिली इस हार से विराट कोहली काफी दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा 'हम अपने सपने को हासिल किए बिना ही दिलों में निराशा के साथ ऑस्ट्रेलिया को छोड़ रहे हैं लेकिन हम एक ग्रुप के रूप में कई यादगार पलों को वापस ले जा रहे हैं। हम यहां से बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं।'Virat Kohli@imVkohliWe leave Australian shores short of achieving our dream and with disappointment in our hearts but we can take back a lot of memorable moments as a group and aim to get better from here on.892289532We leave Australian shores short of achieving our dream and with disappointment in our hearts but we can take back a lot of memorable moments as a group and aim to get better from here on. https://t.co/l5NHYMZXPAसूर्यकुमार यादव ने भी टीम की हार पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा 'दिल दुखा देने वाली हार। मैं फैंस का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने हर जगह पर एक बेहतरीन माहौल बनाया भले ही हम चाहें जहां पर खेलें। हर एक के सहयोग के लिए आभार। इस टीम और सपोर्ट स्टाफ ने जो मेहनत की है उस पर मुझे गर्व है। अपने देश से खेलकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम मजबूत तरीके से वापसी करेंगे।'Surya Kumar Yadav@surya_14kumarHurtful loss.Forever grateful to our fans who create electrifying atmosphere, no matter where we play. Thankful for the undying support for each other, proud of the hardwork put in by this team &support staff. Proud to play for my countryWe will reflect &come back stronger!342832239Hurtful loss.Forever grateful to our fans who create electrifying atmosphere, no matter where we play. Thankful for the undying support for each other, proud of the hardwork put in by this team &support staff. Proud to play for my country🇮🇳We will reflect &come back stronger! https://t.co/EeuLz45kgl