वसीम अकरम थोड़ी न है आप, तो फिर क्‍यों करना? वीरेंदर सहवाग ने पाक खिलाड़ी पर कसा तंज

Libra Legends v Gemini Arabians- Oxigen Masters Champions League 2016
वीरेंदर सहवाग ने मोहम्‍मद नवाज को एक अहम सलाह भी दी

भारत (India Cricket team) और पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेला गया टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) का मैच फैंस लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर पाकिस्‍तान द्वारा मिले 160 रन के लक्ष्‍य को हासिल करके चार विकेट से मुकाबला जीता।

Ad

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। तब पाकिस्‍तानी कप्‍तान बाबर आजम ने गेंद मोहम्‍मद नवाज को थमाई। भारत के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्‍मद नवाज पर तंज कसा है।

सहवाग ने कहा कि नवाज को अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदों पर निर्भर रहना था ना कि उन्‍हें प्रयोग करना चाहिए था। नवाज की रणनीति का मजाक उड़ाते हुए सहवाग ने कहा कि बाएं हाथ का स्पिनर वसीम अकरम नहीं है।

सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'अगर मैं वहां होता तो नवाज को सलाह देता कि अपनी आम स्पिन गेंदबाजी करें क्‍योंकि आपकी गेंदों पर रन बनाने जाएंगे, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। हां, 16 रन कम नहीं है, लेकिन गेंदबाजी करने में घबराने की जरूरत नहीं।'

वीरू ने आगे कहा, 'आप ऐसी चीज का प्रयास करने क्‍यों जा रहे हो, जो कि गेंद हाथ में रहते पहले कभी नहीं किया? वसीम अकरम थोड़ी न है आप, तो फिर क्‍यों करना?'

बाबर आजम ने नवाज को गेंद थमाई तो यह कारगर साबित होता दिखा क्‍योंकि पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट होकर डगआउट लौट गए। इसके बाद दूसरी गेंद पर कार्तिक ने सिंगल लिया। जबकि तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन दौड़कर लिए। बस यही कहानी में आया ट्विस्‍ट।

कोहली ने फुलटॉस गेंद पर डीप मिडविकेट में छक्‍का जमाया और अंपायर्स से नो बॉल की अपील की। अंपायरों ने कोहली की अपील पर सहमति जताई और नो बॉल दे दी। पाकिस्‍तानी टीम ने अंपायरों से फैसला बदलने की अपील की, लेकिन उनकी नहीं मानी गई। अगली गेंद नवाज ने वाइड डाल दी।

ऐसे में फ्री हिट बरकरार रही। फिर नवाज ने कोहली को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया, लेकिन भारतीय बल्‍लेबाजों ने तीन रन दौड़कर ले लिए। दरअसल, नो बॉल की फ्री हिट थी तो बल्‍लेबाजों को फायदा मिला। भारत को तब दो गेंदों में जीत के लिए दो रन की दरकार थी। नवाज ने अगली गेंद पर कार्तिक को स्‍टंपिंग करा दिया। अब भारत को एक गेंद पर दो रन की जरूरत थी और क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन आए।

बाएं हाथ के स्पिनर ने फिर लेग साइड में वाइड गेंद डाल दी। ऐसे में दोनों टीमों का स्‍कोर बराबर हो गया। अश्विन ने आखिरी गेंद पर मिड ऑफ के फील्‍डर के ऊपर से शॉट खेलकर भारत की जीत पर मुहर लगाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications