हमारे लिए काफी राहत की खबर है कि उमरान मलिक नहीं खेल रहे हैं, पाकिस्तान ने जताई खुशी

England v India - 3rd Vitality IT20
उमरान मलिक भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं

उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उमरान को उनकी पेस की वजह से एक जबरदस्त तेज गेंदबाज बताया है। वकार यूनिस के मुताबिक पाकिस्तान के लिए राहत की बात है कि उमरान मलिक टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो एक बड़ा खतरा साबित हो सकते थे।

Ad

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और अपनी तेज गति से सभी को हैरान किया था। उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 20 विकेट निकाले थे और आयरलैंड दौरे पर डेब्यू भी किया था। हालांकि उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और उसके बाद वो वापसी नहीं कर पाए थे।

डेवलप करने के चक्कर में उमरान मलिक की पेस गायब हो जाएगी - वकार यूनिस

वकार यूनिस के मुताबिक उमरान मलिक टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते थे। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

ये डेवलप करने के चक्कर में गेंदबाज खराब हो जाता है। अगर आप दुनिया के महान तेज गेंदबाजों को देखें तो उन्हें काफी जल्द खिला दिया गया था और खेलकर ही उन्होंने सीखा। मैं खुश हूं कि उमरान मलिक भारतीय टीम में नहीं हैं क्योंकि पाकिस्तान का मैच आने वाला है। हमने इस बारे में एशिया कप में भी बात की थी क्योंकि उधर स्टार के बंदे टीम बना रहे थे और उमरान मलिक उनकी टीम में नहीं थे। मैं काफी हैरान था, क्योंकि भारत के लोग उस तरह से नहीं सोचते हैं जैसा हम सोचते हैं। हम लोग पेस पर ध्यान देते हैं। आपने देखा भी कि मेरे और मिस्बाह के रहते जो तेज गेंदबाज आए थे वही इस वक्त टीम के मेन तेज गेंदबाज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications