पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इमरान नजीर (Imran Nazir) ने भारतीय पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को ट्रोल करने की कोशिश की थी जिसका वसीम जाफर ने अब करारा जवाब दिया है।दरअसल, इस मैच से पहले इमरान नजीर ने भारत के सेमीफाइनल हारने पर एक ट्वीट किया था और कहा था कि अंदाजा लगाओ हम कहां है। इस ट्वीट के जरिए वो भारत का मजाक उड़ाना चाहते थे। इस पर वसीम जाफर ने लाहौर जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थी क्योंकि इमरान टीम में शामिल नहीं थे और इस वजह से वो पाकिस्तान के लाहौर में थे।इमरान ने इसके बाद फिर से एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने वसीम जाफर को टैग कर एक मीम पोस्ट किया था। इस मीम में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हंसते हुए नजर आ रहे थे जिसके साथ उन्होंने लिखा था,भारत और पाकिस्तान का फाइनल बड़ा हो सकता था लेकिन… लाहौर से ट्वीट कर रहा हूं।Imran Nazir@realimrannazir4India Pak final could have been bigger but …….. Tweeting from Lahore @WasimJaffer14 #INDvsENG #T20Iworldcup2022191141700India Pak final could have been bigger but …….. Tweeting from Lahore @WasimJaffer14 #INDvsENG #T20Iworldcup2022 https://t.co/V1lWxgHBamइमरान के इस ट्वीट का वसीम जाफर ने भी मजेदार जवाब दिया। पाकिस्तान के फाइनल में हारने के बाद उन्होंने भी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी द्वारा कही गई एक अहम बात उनकी तस्वीर के साथ ट्वीट की। इसमें उन्होंने लिखा,हां भारत और पाकिस्तान का फाइनल बेशक बेहतर होता इमरान लेकिन एक समझदार आदमी ने कहा था ..इसके बाद उन्होंने धोनी के इस वाक्य का उपयोग किया जिसमें लिखा था,जब आप मरते हो तो आप मर जाते हो। तब आप नहीं देखते कि मरने का बेहतर तरीका कौन सा है।Wasim Jaffer@WasimJaffer14Yes India v Pakistan final would have been better Imran but as a wise man once said.. #PAKvENG #T20WorldCupFinal twitter.com/realimrannazir…Imran Nazir@realimrannazir4India Pak final could have been bigger but …….. Tweeting from Lahore @WasimJaffer14 #INDvsENG #T20Iworldcup2022223062619India Pak final could have been bigger but …….. Tweeting from Lahore @WasimJaffer14 #INDvsENG #T20Iworldcup2022 https://t.co/V1lWxgHBamYes India v Pakistan final would have been better Imran but as a wise man once said.. #PAKvENG #T20WorldCupFinal twitter.com/realimrannazir… https://t.co/Q6DXwaE46Rवसीम जाफर का यह जवाब फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि वसीम ने बिल्कुल सही जवाब दिया है। इमरान बेकार में ही भारत को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि उन्हें अपनी टीम पर ध्यान देना चाहिए।