रविवार को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत की तरफ से कमजोर फील्डिंग भी देखने को मिली। बेहतरीन फील्डर्स में से एक माने जाने वाले विराट कोहली ने भी एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ा और इस पर गेंदबाज आर अश्विन की प्रतिक्रिया का वीडियो वायरल हो रहा है।इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन भारत की शुरुआत खराब रही। भारत ने जल्दी ही 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक छोर पर पारी संभालने की कोशिश की और उन्होंने 68 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और टीम अपने 20 ओवरों में केवल 133 रन ही बना सकी।लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पारी भी शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन एडेन मार्करम और डेविड मिलर के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों के बीच साझेदारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका जीत की कगार पर खड़ी हो गई थी। हालाँकि एक समय भारत के पास इस जोड़ी को तोड़ने का मौका आया था लेकिन विराट कोहली ने कैच छोड़ दिया था। 12वें ओवर में अश्विन की एक गेंद पर कोहली ने मार्करम का एक आसान कैच छोड़ दिया। अश्विन भी इस कैच के छूटने पर काफी हैरान नजर आए। इसके बाद भारत की तरफ से एक रन आउट का मौका भी छूटा। शमी के एक ओवर में बल्लेबाज रन भागे और रोहित ने गेंद स्टंप की तरफ फेंकी लेकिन गेंद स्टम्प से दूर चली गई। अगर गेंद सीधे स्टंप्स पर लगती तो बल्लेबाज निश्चित तौर पर आउट हो जाता। आईसीसी ने इन दोनों वाकयों की वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। वीडियो शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा,भारत फील्ड पर बड़े चांस मिस करते हुए। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, इस मैच में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका सुपर 12 के ग्रुप 2 के पाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। उनके पास 5 पाइंट्स हैं। वहीं भारत 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को होगा।