टिम साउदी ने पाकिस्तानी टीम से खतरे के बारे में न्यूजीलैंड को चेताया

England v New Zealand - ICC Men
England v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सेमीफाइनल मैच को लेकर न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज टिम साउदी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। साउदी का कहना है कि वे पाक टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। पाकिस्तानी टीम के सफर को लेकर भी उन्होंने बयान दिया।

Ad

साउदी ने कहा कि जब टॉप चार टीमें सामने आ जाती है, तो हर किसी के पास मौका होता है। उनको क्रेडिट जाता है क्योंकि वे सेमीफाइनल में जाने का मौका नहीं होने के बारे में सोचकर यहाँ तक आए हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे लिए खतरा हो सकते हैं। सेमीफ़ाइनल क्रिकेट रोमांचक है, अंतिम दो मैच यही हैं, जिसके बारे में आप सोचते हैं। उम्मीद है कि हम जिस तरह से खेल रहे हैं उसे जारी रखेंगे और सेमीफाइनल में एक और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि टीम की निरंतरता में से एक यह है कि जिस तरह से हम चीजों को अप्रोच करते हैं वह समान रहती है, भले ही मैच कोई भी हो। हम इस चीज में काफी अच्छे हैं और हमें इसमें वापस आना है। पाकिस्तान क्वालिटी टीम है और हम जीतने के लिए उनके खिलाफ टॉप गेम खेलना चाहते हैं।

Pakistan v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup
Pakistan v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम को भारत और ज़िम्बाब्वे दोनों के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद लग रहा था कि यह टीम सेमीफाइनल से पहले बाहर हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन का लाभ पाकिस्तान को मिला। पांच में से तीन मैचों में जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 6 अंकों के साथ ग्रुप 2 की तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। इस तरह पाकिस्तान की टीम के लिए एक चमत्कार हुआ और वे लगातार दूसरे साल भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुँच गए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications