युजवेंद्र चहल को ना खिलाना काफी महंगा पड़ गया, पूर्व तेज गेंदबाज ने सेलेक्शन पर उठाए सवाल

India v Australia - T20 International Series: Game 3
युजवेंद्र चहल को एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की हार को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को नजरंदाज करने की वजह से टीम का ये हाल हुआ है। वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए था।

Ad

युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्हें इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला। सबका यही मानना था कि चहल को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि लेग स्पिनर यहां पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अश्विन और अक्षर पटेल को ही खिलाया गया। हालांकि ये दोनों ही स्पिनर प्रभाव नहीं डाल पाए और टीम इंडिया बुरी तरह हार गई।

युजवेंद्र चहल को इस पिच पर खिलाना चाहिए था - वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक युजवेंद्र चहल को ना खिलाना काफी बड़ा फैक्टर साबित हुआ। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

ये बात साफ स्पष्ट थी कि रिस्ट स्पिनर्स एडिलेड में काफी अच्छा करेंगे। भारतीय टीम का सेलेक्शन ठीक नहीं रहा। चहल को नजरंदाज करना सबसे बड़ा फैक्टर साबित हुआ। इंग्लैंड की टीम सही मायनों में जीत की हकदार है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। इंग्लैंड फाइनल में अब पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलेगी। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 16 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और चौके-छक्कों की बरसात हुई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications