3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें कनाडा के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है

भारत को अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला कनाडा से खेलना है
भारत को अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला कनाडा से खेलना है

T20 World Cup 2024 IND vs CAN: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने न्यूयॉर्क में खेले गए अपने तीनों ग्रुप मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया और 12 जून को यूएसए को हराकर सुपर 8 में अपनी जगह बनाई। ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम को चार-चार मुकाबले खेलने हैं और इसी क्रम में भारत को अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना है।

Ad

भारत ने अपने ग्रुप मुकाबलों में अभी तक एक ही कॉम्बिनेशन खिलाया है और जो खिलाड़ी पहले मैच में नजर आए थे, उन्हीं को अभी तक प्लेइंग XI में बरकरार रखा है। हालांकि, इस दौरान कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, जबकि कुछ ने निराश किया।

अब जब भारत ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है और ग्रुप स्टेज के अंकों से भी उनकी स्थिति पर फर्क नहीं पड़ेगा, ऐसे में कनाडा के खिलाफ उन खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है, जो अभी तक प्लेइंग में नहीं खेले हैं। इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और कुलदीप यादव का नाम अहम है। ऐसे में इनके आने पर 3 खिलाड़ियों का प्लेइंग XI से पत्ता भी कटेगा, जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

इन 3 खिलाड़ियों को कनाडा के खिलाफ प्लेइंग XI से ड्रॉप किया जा सकता है

3. रविंद्र जडेजा

स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और उनसे ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं करवाई गई है। यूएसए के खिलाफ जडेजा को एक भी ओवर नहीं दिया गया और इसी वजह से उनकी भूमिका पर अब सवाल भी उठ रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम जडेजा के स्थान पर चाइनामैन कुलदीप यादव को शामिल कर सकती है, जो पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कॉम्बिनेशन की वजह से पहले तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाए।

2. जसप्रीत बुमराह

प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था और फिर आईपीएल 2024 में नजर आए। वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए तीनों ही मुकाबलों में शिरकत की। ऐसे में उनके वर्कलोड को मैनेज करते हुए कनाडा के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।

अन्य तेज गेंदबाज काफी अच्छा कर रहे हैं और टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के रूप में तेज गेंदबाजी के लिए ऑलराउंड विकल्प भी मौजूद हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट सुपर 8 से पहले बुमराह को आराम दे सकती है, ताकि बड़ी टीमों के खिलाफ वह तरोताजा होकर लौटें। वहीं, बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

1. सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम देखकर कई लोगों को हैरानी हो सकती है, क्योंकि उन्होंने यूएसए के खिलाफ मैच जिताऊ अर्धशतक लगाया था। हालांकि, उस दौरान सूर्यकुमार को बल्लेबाजी के दौरान अंगूठे में चोट भी लग गई थी और वह उसके बाद ज्यादा सहज नहीं नजर आए थे। ऐसे में सुपर 8 के मुकाबलों की शुरुआत से पहले टीम इंडिया एहतियात के तौर पर अपने इस धाकड़ बल्लेबाज को आराम दे सकती है और ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को शामिल कर सकती है। जायसवाल के आने से विराट कोहली नंबर 3 पर खेल सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications