3 खिलाड़ी जो शिवम दुबे को भारत की प्लेइंग XI में रिप्लेस कर सकते हैं 

शिवम दुबे आने वाले मैचों में बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं (Photo: ICC)
शिवम दुबे का प्रदर्शन खास नहीं रहा है

Shivam Dube replacement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। मेन इन ब्लू ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराया। अब टीम इंडिया को सुपर 8 में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है।

Ad

भारतीय टीम अब ग्रुप स्टेज में अपने बाकी दो मैच यूएसए और कनाडा के विरुद्ध खेलेगी। टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। इसमें ऑलराउंडर शिवम दुबे भी शामिल हैं, जो अभी तक मिले मौकों का फ़ायदा उठा पाने में नाकाम रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जो उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भारत की प्लेइंग XI में रिप्लेस कर सकते हैं।

ये 3 खिलाड़ी जो शिवम दुबे को भारतीय प्लेइंग XI में रिप्लेस कर सकते हैं

3. कुलदीप यादव

Ad

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आने वाले मैचों में शिवम दुबे की जगह प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं। भारतीय टीम पहले दोनों मैचों में दो स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतरी थी। वहीं, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे। भले ही टीम को दोनों मैचों में जीत मिली, लेकिन दुबे से गेंदबाजी नही करवाई गई। वहीं, बल्लेबाजी में दुबे पाकिस्तान के खिलाफ 3 रन ही बना पाए थे। ऐसे में कुलदीप को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि आने से गेंदबाजी आक्रमण में विविधता आएगी, साथ ही वह निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

2. संजू सैमसन

संजू सैमसन भी आयरलैंड और पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैचों में बेंच पर बैठे नजर आए। ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज मौके मिले और उन्होंने उसे अच्छे से भुनाया भी है। ऐसे में सैमसन को बतौर प्रमुख बल्लेबाज दुबे की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। सैमसन ने हाल ही में आईपीएल 2024 में अपनी उम्दा बल्लेबाजी का जबरदस्त नजारा पेश किया था और 500 से ज्यादा रन भी बनाये थे। उनके पास उछाल लेती पिचों पर खेलने की तकनीक भी दुबे से बेहतर है।

1. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल भी प्लेइंग XI में शामिल होने के प्रमुख दावेदार हैं। टूर्नामेंट में विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं, इसी वजह से जायसवाल की जगह नहीं बन पा रही है। दुबे की जगह जायसवाल अगर टीम में आएंगे तो वो रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं और कोहली 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। नंबर 3 पर खेलते हुए कोहली का रिकॉर्ड भी काफी जबरदस्त रहा है। वहीं, जायसवाल का हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा रहा है और उनके आने से बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications