"विराट कोहली को नंबर 3 पर..."- एबी डीविलियर्स का अहम सुझाव, बताई खास वजह

India v Pakistan - ICC Men
विराट कोहली ओपनिंग में सफल नहीं हुए हैं (Photo Credit: Getty Images)

Virat Kohli batting position: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने बिना एक भी मैच गंवाए सुपर 8 में जगह बना ली लेकिन उसके लिए अभी भी कुछ परेशानियां है, जिसमें से एक विराट कोहली की बल्लेबाजी पोजीशन है। कोहली ने ग्रुप मैचों के दौरान ओपनिंग की लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई। इसी वजह से फैंस के साथ-साथ कई जानकार भी अब उन्हें नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करने की सलाह दे रहे हैं, जो उनका पुराना क्रम है। कुछ ऐसा ही सुझाव दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स ने भी दिया है, जो इस भारतीय बल्लेबाज के काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

Ad

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में बतौर ओपनर 700 से ज्यादा रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर भी कब्ज़ा जमाया था। उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में अभी तक स्पेशलिस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया है। हालांकि, कोहली का प्रदर्शन अभी तक ओपन करते हुए कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट की 3 पारियों में सिर्फ 5 रन बनाए हैं। इसके बावजूद कुछ जानकार अभी भी कोहली को ही रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में बरकरार रखना चाहते हैं लेकिन डीविलियर्स की राय अलग है।

एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को नंबर 3 पर खिलाने की बात कही

अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने समझाया कि आखिर क्यों विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। उन्होंने कहा:

"मैंने हमेशा कहा है कि कृपया विराट को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराएं। विशेषकर बेहतर विकेटों में जिनमें वे अभी खेलेंगे, विराट नंबर 3 पर जाने-माने खिलाड़ी हैं। वह आक्रामक अंदाज में खेल सकते हैं और यदि आवश्यक हो तो दबाव को भी अच्छी तरह से संभाल सकते हैं। वह बीच के ओवरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मुझे उनसे पारी की शुरुआत कराने का कोई भी कारण नहीं नजर आता।"
youtube-cover

गौरतलब हो कि विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी हैं और अब आगामी मुकाबलों में उनके योगदान की अहमियत काफी ज्यादा होगी। अच्छी पिचों पर टीम को बड़े स्कोर बनाने पड़ेंगे, जिसमें कोहली का योगदान काफी निर्णायक रहेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications