Afghanistan vs Uganda Match Stats and Records : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 5वां मुकाबला अफगानिस्तान और युगांडा के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने युगांडा के खिलाफ 125 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की। अफगानिस्तान के लिए उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और युगांडा की टीम बिल्कुल भी मुकाबले में नहीं दिखी।पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जबरदस्त पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि जवाब में युगांडा की टीम 16 ओवर में सिर्फ 58 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की।अफगानिस्तान और युगांडा मैच में ये 3 बड़े रिकॉर्ड बनेइस मैच में कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बने। आइए हम आपको ऐसे ही तीन बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो इस मैच में बने।1.फजलहक फारुखी ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहासइस मुकाबले में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट चटकाए। टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की तरफ से किसी भी गेंदबाज का ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मामले में राशिद खान पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2017 में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा ये मेंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है।2.चौथी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्डअफगानिस्तान ने इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत का भी रिकॉर्ड बनाया। अफगानिस्तान ने 125 रनों से जीत हासिल की, जो टी20 वर्ल्ड कप में चौथी सबसे बड़ी जीत और अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी जीत है।3.टी20 वर्ल्ड कप में चौथा सबसे कम स्कोरयुगांडा की टीम 16 ओवर में सिर्फ 58 रन बनाकर सिमट गई और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये चौथा सबसे कम स्कोर है। पहले नंबर पर नीदरलैंड्स की टीम है जो 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 39 रन बनाकर सिमट गई थी। वहीं दूसरे नंबर पर भी नीदरलैंड्स की ही टीम है।