Ajit Agarkar on Virat Kohli's strike rate: क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अगर किसी बल्लेबाज का दबदबा देखने को मिलता है, तो इसमें टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली का नाम जरूर सबसे ऊपर आता है। हालाँकि, टी20 फॉर्मेट में किंग कोहली कई बार अपने स्ट्राइक रेट की वजह से कुछ फैंस द्वारा ट्रोल भी किये जाते रहे हैं। इसी वजह से पहले ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि कोहली को जून में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिलेगी। लेकिन आईपीएल 2024 में कोहली ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के जरिये आलोचकों को करारा जवाब दिया और पूर्व भारतीय कप्तान को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में जगह भी मिली है।'विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर हम बिल्कुल चर्चा नहीं करते'- अजीत अगरकरटी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रिपोर्टर ने भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल किया। इसका जवाब देते हुए अगरकर ने कहा, 'विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में हम बिल्कुल भी चर्चा नहीं कर रहे हैं। वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। स्ट्राइक रेट को लेकर किसी भी तरह की कोई चिंता नहीं है। अनुभव बहुत मायने रखता है। हमारी टीम में पर्याप्त संतुलन और स्ट्रेंथ है। ज्यादा सोचने का कोई वास्तविक मतलब नहीं है। आईपीएल से और सकारात्मक चीजें लेने की कोशिश करें।'इसी दौरान अगरकर से भारतीय टीम के स्क्वाड में सीनियर खिलाड़ियों के समूह को चुने जाने को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'आप टीम में कुछ अनुभव चाहते हैं। ये लोग इसलिए मौजूद हैं क्योंकि वे इस स्तर पर अच्छे रहे हैं। आप कोशिश करते हैं और ऐसे खिलाड़ी लाते हैं जो बीच के ओवरों में एक निश्चित तरीके से बल्लेबाजी करेंगे। टीमें बीच के ओवरों में स्पिन का इस्तेमाल करेंगी, हमने इसे भी संबोधित करने की कोशिश की है। सूर्या पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने हुए हैं। वांछित परिणाम ना मिलना प्रयास की कमी के कारण नहीं है। आखिर में इसके अच्छे परिणाम जरूर देखने को मिलेंगे।'