Australia vs Scotland Match Mark Wood Statement : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच सुपर-8 में जाने की जंग जारी है। इंग्लैंड की टीम यही दुआ कर रही है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कॉटलैंड को हरा दे। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बयान दिया है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कंगारु टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी और जान-बूझकर हारेगी नहीं।ग्रुप बी में सुपर-8 में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड का मैच काफी ज्यादा अहम हो गया है। स्कॉटलैंड को इस मैच में हर-हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी। अगर वो इस मुकाबले में जीत गए तो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हरा दिया तो फिर इंग्लैंड का रास्ता आसान हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी - मार्क वुडइस मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी बेहतर क्रिकेट खेलेगी और स्कॉटलैंड को हराने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा,मुझे पूरा भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया जितने दमखम के साथ खेलने के लिए जानी जाती है, वैसे ही इस मैच में भी खेलेगी। वे काफी कड़ी चुनौती देंगे और स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी।जोश हेजलवुड ने रिजल्ट से छेड़छाड़ की कही थी बातदरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले अपने एक बयान से सनसनी मचा दी थी। उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड को बाहर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में स्कॉटलैंड को कम अंतर से भी हरा सकती है। उन्होंने कहा था,'इस टूर्नामेंट में, आप संभावित रूप से किसी चरण में फिर से इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं और वे शायद अपने दिन पर टूर्नामेंट की टॉप टीमों में से एक हैं। हमें टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। इसलिए, अगर हम उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकते हैं तो यह हमारे और शायद बाकी सभी के हित में होगा।'जोश हेजलवुड के इस बयान को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं और बाद में पैट कमिंस ने क्लियर किया कि हेजलवुड के बयान का गलत मतलब निकाला गया था।