BAN vs NED मैच में घटी अजीबोगरीब घटना, बल्लेबाज के हेलमेट में फंसी गेंद; देखें Viral तस्वीरें 

तंजीद हसन 35 रन बनाकर आउट हुए (Photo: X)
तंजीद हसन के हेलमेट में गेंद फंस गई (Photo: Dinsey+Hotstar)

Ball stuck in Tanzid Hasan helmet: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 27वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच किंग्सटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि शुरुआत में उसके लिए सही साबित हुआ। इस बीच बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Ad

बल्लेबाज के हेलमेट में फंसी गेंद

दरअसल, बांग्लादेश की पारी के दौरान जब तंजीद हसन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनके हेलमेट में गेंद जाकर फंस गई। यह वाकया तीसरे ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे नीदरलैंड की ओर से विवियन किंगमा ने किया।

इस ओवर की तीसरी गेंद किंगमा ने शॉर्ट फेंकी, जिसे तंजीद हसन पुल करना चाहते थे लेकिन वो देरी के कारण चूक गए और गेंद उनके हेलमेट के ग्रिल वाले हिस्से में जाकर फंस गई। इस घटना को देखने के बाद फैंस के साथ-साथ कमेंटेटर्स भी हैरान हो गए। वहीं, इसके बाद तंजीद ने हेलमेट को उतारकर नीचे रखा और गेंद को उसमें से बाहर निकाला गया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad
Ad

तंजीद हसन ने बल्लेबाजी के दौरान 26 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनकी इस पारी की बदौलत लगातार दो विकेट खोने के बाद बांग्लादेशी टीम मुश्किल स्थिति से बाहर निकल पाई।

गौरतलब हो कि बांग्लादेश की टीम ग्रुप डी में है, जिसमें उसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, श्रीलंका और नीदरलैंड हैं। इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका टीम पहले ही सुपर 8 में क्वालीफाई कर चुकी है। अब इसमें सिर्फ एक और टीम सुपर 8 में पहुंचेगी और अभी 4 टीमें इस रेस में बरकरार हैं।

बांग्लादेश को क्वालीफाई करने के लिए इस मैच के साथ-साथ अपने आखिरी लीग मैच को भी बड़े अंतर से जीतना होगा। बांग्लादेश ने अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के विरुद्ध की थी, जिसमें उसने 2 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे मैच में बांग्लादेश को प्रोटियाज टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 4 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications