Watch Video: 'Release Imran Khan,' भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर लहराया मैसेज; इमरान खान के लिए उठी खास मांग

इमरान खान इन दिनों पाकिस्तान की जेल में बंद हैं (Photo: X)
इमरान खान इन दिनों पाकिस्तान की जेल में बंद हैं (Photo: X)

Imran Khan Release Message: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस महामुकाबले में बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, बारिश की वजह से खेल में खलल पड़ा है। इसी बीच बेहद अनोखे तरीके से पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और पीएम इमरान खान को जेल से रिहा करने का भी मैसेज फैंस तक पहुंचाया गया है, जिसका वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।

Ad

दरअसल, भारतीय बल्लेबाजी के दौरान एक ओवर होने के बाद ही बारिश ने दस्तक दे दी और मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। इसी दौरान स्टेडियम के काफी ऊपर से एक एयरक्राफ्ट उड़ता हुआ नजर आए, जिसके पीछे एक बड़ा सा कपड़ा लहरा रहा था और उसके इमरान खान को रिलीज़ करने का सन्देश लिखा था।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

इस संदेश में जिस इमरान खान की बात हो रही है, वो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री हैं जो इस समय भ्रष्टाचार के एक मामले में तीन साल की सजा जेल में काट रहे हैं। इमरान को उनके लाहौर से उनके आवास स्थान से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से उनके पार्टी के लोग इमरान खान को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा भी इमरान खान कई मामलों में दोषी पाए गए हैं और उन्हें सजा भी सुनाई जा चुकी है।

विराट कोहली हुए सस्ते में हुए आउट

इस मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। नसीम शाह ने उन्हें उस्मान खान के हाथों कैच आउट करवाया। टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे मैच में कोहली फ्लॉप हुए हैं।

इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच भी उनका बल्ला शांत रहा था और वो सिर्फ एक रन बना पाए थे। कोहली का विकेट चटकाने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक रही। गौरतलब है कि पाकिस्तान को सुपर 8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। एक और हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करवा सकती है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications