IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव का धमाका, SKY ने पूरा किया खास ‘दोहरा शतक’; फिर बने टीम इंडिया के संकटमोचक

सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल समय में बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit: Getty Images, Disney+Hoststar)
सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल समय में बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit: Getty Images, Disney+Hoststar)

Suryakumar Yadav 200 fours in T20Is: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 का तीसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पक्ष में टॉस रहा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181/8 का स्कोर बनाया जिसमें सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने मुश्किल समय में पारी को संभाला और विपक्षी गेंदबाजों पर हमला भी किया। इस दौरान सूर्यकुमार ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में एक खास दोहरा शतक भी पूरा किया।

Ad

सूर्यकुमार यादव ने पूरा किया चौकों का दोहरा शतक

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने अपनी अर्धशकीय पारी के दौरान अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 200 चौके भी पूरे किए। वह इस फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे आगे सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। रोहित ने अभी तक 365 और कोहली ने 362 चौके लगाए हैं।

Ad

SKY ने खेली मुश्किल समय में बेहतरीन पारी

बता दें कि टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का जरूर चुनाव किया था लेकिन पावरप्ले के बाद पहले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए नंबर 4 पर आना पड़ा। उनके आते ही दूसरे छोर से विराट कोहली और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज आउट हो गए और भारतीय टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी।

यहां से सूर्यकुमार ने अफगानिस्तानी गेंदबाजों को निशाना बनाया और उपकप्तान हार्दिक पांड्या (32) के साथ मिलकर 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सूर्या ने 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 28 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार की पारी की मदद से ही भारत ने 20 ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 का लक्ष्य दिया है।

याद दिला दें कि भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त रिकॉर्ड है और टीम ने अभी तक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इन दोनों ने आज के मुकाबले से पहले 8 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें टीम इंडिया ने 7 बार बाजी मारी है, जबकि 1 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ था। ऐसे में टीम इंडिया अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications