आयरलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद सामने आईं टीम इंडिया की 2 गलतियां, वहीं रोहित शर्मा का एक मास्टरस्ट्रोक भी आया सामने

टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की (Photo: BCCI)
टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की (Photo: BCCI)

India vs Ireland: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा। मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।

Ad

हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम से कुछ गलतियां भी हुईं। वहीं, कुछ फैसले टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुए। इस आर्टिकल में हम आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया की दो गलतियों और कप्तान रोहित शर्मा के एक मास्टरस्ट्रोक के बारे में जिक्र करेंगे।

1. कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में शामिल ना करने की गलती

भारत ने न्यूयॉर्क स्टेडियम की पिच को ध्यान में रखते हुए तीन तेज गेंदबाजों को चुना लेकिन स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में ना शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना हुई। अक्षर पटेल को इस मैच की प्लेइंग XI में शामिल नहीं करना चाहिए था। वहीं, अक्षर की अगर बल्लेबाजी आती तो उन्हें उछाल वाली गेंदें खेलने में परेशानी उठानी पड़ती।

टूर्नामेंट के बाकी मैचों में टीम इंडिया इस तरह का प्रयोग करने का जोखिम नहीं उठा सकती। कुलदीप एक विश्व स्तरीय स्पिनर हैं और उन्हें परिस्थितियों के बावजूद टीम की प्लेइंग XI में शामिल जगह मिलनी चाहिए।

2. लय में होने के बावजूद तीनों तेज गेंदबाजों से पूरे ओवर ना करवाने की गलती

अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के दौरान (Photo: ICC)
अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के दौरान (Photo: ICC)

मैच में जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया, तो कुछ ओवरों के लिए अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को आजमाया गया। बेहतर होता कि तीनों तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी जारी रखते और आयरलैंड की पारी को जल्द से जल्द समेट देते।

Ad

बुमराह और सिराज ने केवल तीन-तीन ओवर फेंके। हालांकि स्पिन लाने का कदम उल्टा नहीं पड़ा, क्योंकि अक्षर ने भी एक विकेट लिया। टूर्नामेंट में आगे टीम इंडिया को विरोधी टीम पर दबाव बनाने के बाद उससे बाहर निकलने का कोई भी मौका देने से बचना होगा।

1. मास्टरस्ट्रोक- भारत ने 3 तेज गेंदबाजों को खिलाया और पावरप्ले में अच्छा इस्तेमाल किया

जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद (Photo: ICC)
जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद (Photo: ICC)

जसप्रीत बुमराह हमेशा नई गेंद से गेंदबाजी करने के सबसे प्रबल दावेदार होते हैं, लेकिन भारत और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले पांच ओवरों में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का इस्तेमाल करके सही फैसला किया। तीन तेज गेंदबाजों को खिलाने का टीम का फैसला सही साबित हुआ और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications