Rohit Sharma Injury Update: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में भारतीय टीम ने अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है। अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। ऐसे में भारतीय फैंस दुविधा में थे कि क्या हिटमैन 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं। इस सवाल का जवाब भारतीय कप्तान ने खुद मैच खत्म होने के बाद दिया।रोहित शर्मा ने अपनी चोट को लेकर दिया अपडेटपोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान प्रेजेंटर ने रोहित शर्मा से सबसे पहला सवाल उनकी चोट को लेकर पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं, बस थोड़ा दर्द है।इसके बाद रोहित ने पिच और मैच के बारे में बात करते हुए कहा, 'नया मैदान देखना चाहता था और जानना चाहता था कि इस पर खेलना कैसे है। मुझे नहीं लगता कि पिच स्थिर हो गई है, गेंदबाजों के लिए वहां काफी मदद थी। अंक प्राप्त करना अच्छा है। हम अपने बेसिक्स पर टिके रहें, टेस्ट मैच की गेंदबाजी के बारे में सोचा। अर्शदीप गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों की तरफ स्विंग कर सकते हैं और इससे लय तय होती है।'उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम यहां चार स्पिनर खिला सकते हैं। अगर तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां हैं, तो हम उन्हें टीम में चाहते हैं। स्पिनर टूर्नामेंट में बाद में अपनी भूमिका निभाएंगे। हम टीम की ज़रूरतों के हिसाब से बदलाव करने के लिए तैयार हैं।' View this post on Instagram Instagram Postपाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम सब को मिलकर योगदान देना होगा - रोहित शर्माइसी के साथ रोहित शर्मा ने 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर भी अपनी योजना के बारे में जिक्र किया, जो न्यूयॉर्क में ही होना है। भारतीय कप्तान ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि पिच से क्या उम्मीद करनी है, लेकिन हम इस तरह से तैयारी करेंगे जैसे कि परिस्थितियां वैसी ही होंगी। यह एक ऐसा मैच होगा जिसमें प्लेइंग XI में शामिल सभी खिलाड़ियों को एक साथ आकर योगदान देना होगा।'