Watch Video: ‘इमाद को छोड़ो यार...’ - IND vs PAK महामुकाबले से पहले मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली से मिले खास तोहफे की सुनाई कहानी

मोहम्मद आमिर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (Photo Courtesy: X)
मोहम्मद आमिर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (Photo Courtesy: X)

Mohammad Amir recalls Virat Kohli gesture: भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैदान पर एक-दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान के बाहर एक दूसरे से काफी अच्छे रिश्ते रखते हैं।

Ad

शुरुआत से ही भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिलती रही है। अब टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली से मिले खास तोहफे को लेकर दिलचस्प कहानी सुनाई है।

मोहम्मद आमिर ने सुनाई दिलचस्प कहानी

मोहम्मद आमिर को विराट कोहली ने एक बल्ला तोहफे में दिया था। उन्होंने बल्ला मिलने की कहानी हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताई। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साझा किए गए वीडियो में आमिर ने बताया, ‘यह बैट वाली स्टोरी बांग्लादेश से शुरू हुई थी। जब एशिया कप के मैच हो रहे थे तो मैं और इमाद वसीम गैलरी में टहलते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे। विराट कोहली सामने से आए तो इमाद वसीम विराट कोहली का बल्ला चेक कर रहे थे। यह देख मैंने कहा इमाद को छोड़ो यार विराट मुझे बल्ला चाहिए।’

आमिर ने आगे बताया, ‘विराट कोहली ने मेरी इस बात पर कहा कि पक्का आप इंडिया आ रहे हो वर्ल्ड कप के लिए मैं आपको वहां बल्ला गिफ्ट करूंगा। फिर जब हम कोलकाता में प्रैक्टिस कर रहे थे तो मैंने विराट को दूर से आवाज लगाई। मेरा बल्ला किधर है। जिस पर विराट कोहली ने कहा कि हां मैं लाया हूं। फिर उन्होंने प्रैक्टिस के बाद इशारा किया कि अपना बैट ले लो।’

आपको बता दें कि मैदान के अंदर विराट कोहली और मोहम्मद आमिर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलना काफी पसंद करते हैं। हालांकि मैदान के बाहर ये काफी अच्छे दोस्त हैं। मैदान के बाहर दोनों कई बार हंसी-मजाक करते हुए नजर आ चुके हैं। फैंस को टी20 वर्ल्ड कप में आज भी विराट कोहली और मोहम्मद आमिर के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications