India and Afghanistan Semi-Final Matches Schedule : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई हैं। इंडिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जाने वाली आखिरी टीम रही। उन्होंने बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा दिया और इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपना टिकट भी पक्का कर लिया। अफगानिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।इस बार कई दिग्गज टीमें ऐसी रहीं जो सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाईं। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, और वेस्टइंडीज जैसी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को तो ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। वहीं अभी तक दक्षिण अफ्रीका के अलावा भारत भी ऐसी टीम रही है जिसने एक भी मैच नहीं हारा है। टीम इंडिया ने अभी तक जितने भी मुकाबले खेले हैं, उन सबमें जीत हासिल की है।चुंकि अब सेमीफाइनल की चारों ही टीमें तय हो गई हैं तो हम आपको इसके शेड्यूल के बारे में बता देते हैं। सेमीफाइनल में किस टीम का सामना किससे और कहां होगा, इस बारे में जानते हैं।पहला सेमीफाइनल - दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तानटी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। ये मैच वेस्टइंडीज के हिसाब से 26 जून को भारत के हिसाब से 27 जून को त्रिनिदाद में सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है और ये उनके लिए एक ऐतिहासिक लम्हा होगा। अफगानिस्तान टीम की कोशिश यही रहेगी कि अगर वो किसी तरह से दक्षिण अफ्रीका को भी हरा देते हैं तो फाइनल में पहुंच जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर ना केवल अफगानिस्तान बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में यह एक ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। View this post on Instagram Instagram Postदूसरा सेमीफाइनल - इंडिया vs इंग्लैंडटी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये 2022 का रिपीट एक्शन होगा। पिछली बार भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंडिया और इंग्लैंड ही आमने-सामने थीं और इस बार भी इनकी ही टक्कर होगी। भारतीय टीम चाहेगी कि पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला इस बार लिया जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 27 जून को गयाना में खेला जाएगा।