IND vs AUS: सामने आया टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच का शेड्यूल, कब और कहां होगी जंग? क्या कंगारुओं से बदला ले पाएगी रोहित ब्रिगेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया का सुपर 8 में मुकाबला तय हो गया है
भारत और ऑस्ट्रेलिया का सुपर 8 में मुकाबला तय हो गया है

T20 World Cup 2024 India vs Australia super 8: यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में अब ग्रुप मुकाबले अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुके हैं और सुपर 8 की 3 टीमों के नाम भी सामने आ गए हैं। अभी तक दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की की थी लेकिन अब भारत का नाम भी शुमार हो गया है, जिसने अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में मेजबान यूएसए की टीम को हराकर सुपर 8 में स्थान हासिल किया और अब उसके कुछ प्रतिद्वंदियों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला तय हो गया है और अब एक जबरदस्त टक्कर सुपर 8 में देखने को मिल सकती है।

Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सुपर 8 में कैसे हुआ तय

दरअसल, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज में टीमों की वरीयता पहले ही तय कर दी थी। इसी वजह से ग्रुप स्टेज में वे पहले या दूसरे स्थान पर फिनिश करें लेकिन उनकी वरीयता नहीं बदलेगी। भारत को अपने ग्रुप ए में A1 और ऑस्ट्रेलिया को अपने ग्रुप बी में B2 वरीयता दी गई। अब इसी के तहत सुपर 8 स्टेज में ये दोनों टीमें ग्रुप 1 में रहेंगी और भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

कब और कहां होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला

रोहित शर्मा और मिचेल मार्श की टीम का मुकाबला 24 जून को होगा। यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। वहीं, टॉस का समय शाम 7:30 बजे होगा।

Ad

हाल ही में आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का रहा है भारत पर दबदबा

पिछले साल खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की चुनौती काफी बड़ी साबित हुई और टीम को दो मौकों पर खिताबी जीत गंवानी पड़ी। सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को अपनी एकमात्र हार फाइनल में कंगारू टीम से ही मिली और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया। ऐसे में टीम इंडिया सुपर 8 मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को झटका देना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications