India Warm-up fixture: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और उससे पहले सभी टीमों को अपनी तैयारियों के लिए कुछ वार्म-अप मुकाबले भी खेलने को मिलेंगे। आईसीसी ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाले सभी वार्म-अप मुकाबलों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जो 27 मई से 1 जून के बीच खेले जाने हैं। टूर्नामेंट में 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत को तैयार भारतीय टीम भी वार्म-अप मुकाबला खेलते नजर आएगी और उसका सामना 1 जून को बांग्लादेश से होगा, जो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का एकमात्र अभ्यास मैच होगा।टूर्नामेंट में भारतीय टीम ग्रुप ए का हिस्सा है, जिसमें उसके साथ मेजबान यूएसए, आयरलैंड, पाकिस्तान और कनाडा शामिल है। वहीं, बांग्लादेश की टीम ग्रुप डी का हिस्सा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल शामिल है।आईसीसी ने बताया है कि सभी वार्म-अप मैच यूएसए व त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाएंगे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले 16 वार्म-अप मैचों की मेजबानी करने वाले वेन्यू में टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, त्रिनिदाद और टोबैगो में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी शामिल है। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी लेकिन वार्म-अप मैचों में सिर्फ 17 टीमें नजर आएँगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम इंट्रा-स्क्वाड मैच 29 मई को फ्लोरिडा में खेलेगी।आपको बता दें कि ये सभी अभ्यास मुकाबले 20 ओवर के होंगे लेकिन इनका कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टेटस नहीं होगा। वहीं, शामिल टीमों को अपने सभी 15 खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति होगी।आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी वार्म-अप मैचों का शेड्यूलसोमवार, 27 मईकनाडा बनाम नेपाल, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सासओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगोनामीबिया बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगोमंगलवार, 28 मईश्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडाबांग्लादेश बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सासऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, क्वीन्स पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगोबुधवार, 29 मईदक्षिण अफ्रीका इंट्रा-स्क्वाड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडाअफगानिस्तान बनाम ओमान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगोगुरुवार, 30 मईनेपाल बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सासस्कॉटलैंड बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगोनीदरलैंड बनाम कनाडा, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सासनामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगोवेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगोशुक्रवार, 31 मईआयरलैंड बनाम श्रीलंका, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडास्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगोशनिवार, 1 जूनभारत बनाम बांग्लादेश, यूएसए