T20 World Cup 2024, IND vs IRE: 8वें मैच का प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

टी20 वर्ल्ड कप में साल 2009 के बाद पहली बार इंडिया और आयरलैंड का होगा मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप में साल 2009 के बाद पहली बार इंडिया और आयरलैंड का होगा मुकाबला

IND vs IRE, 8th Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बुधवार, 5 जून को केवल एक ही मुकाबला खेला जायेगा। न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का मुकाबला आयरलैंड से होगा। ग्रुप ए से दोनों टीमें अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेंगी। टूर्नामेंट से पहले हुए वार्म-अप मुकाबलों में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पटखनी दी थी तो आयरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास कर लिया है और कल होने वाले मुकाबले के लिए सभी तैयार हैं।

Ad

भारत और आयरलैंड के बीच अभी तक 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए है और सभी में टीम इंडिया ने जीत प्राप्त की है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो साल 2009 में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, जहाँ भारतीय टीम ने 8 विकेट से आसानी के साथ जीत हासिल की थी।

संभावित एकादश

INDIA

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

IRELAND

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, बेन व्हाइट।

पिच और मौसम की जानकारी

न्यूयॉर्क का नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को हाल ही में अस्थायी रूप से बनाया गया है। इस मैदान पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक लो स्कोरिंग मुकाबला हुआ जहाँ बल्लेबाज बुरी तरह परेशान नजर आये थे। श्रीलंका को 77 रन पर ऑल आउट कर प्रोटियाज टीम ने 17वें में लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त किया था।

मौसम की बात करें तो बादल छाये रहेंगे बारिश होने के आसार बेहद ही कम है। मुकाबले के दौरान न्यूयॉर्क में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है। न्यूयॉर्क में मुकाबले के बाद रात में बारिश की प्रबल संभावना है और यहां 15.6 मिलमीटर तक बारिश हो सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications