T20 World Cup 2024 : कौन हैं आरोन जोंस? वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बल्ले से किया धमाका, दुनिया हुई हैरान

आरोन जोंस के बारे में पूरी जानकारी (Photo Credit - X)
आरोन जोंस के बारे में पूरी जानकारी (Photo Credit - X)

Aaron Jones Profile : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला ही मुकाबला काफी धमाकेदार रहा। यूएस और कनाडा के बीच खेले गए इस मैच में आरोन जोंस ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम को एकतरफा जीत दिला दी। इसके बाद चारों तरफ सिर्फ उनके ही नाम की चर्चा हो रही है।

Ad

डलास में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में मेजबान यूएसए ने कनाडा को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में यूएसए ने इस टार्गेट को 17.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यूएसए की तरफ से आरोन जोंस ने मात्र 40 गेंद पर 4 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने टीम की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

आरोन जोंस के बारे में पूरी जानकारी

इस धुआंधार प्रदर्शन के बाद अब हर कोई आरोन जोंस के बारे में ही जानना चाहता है। हम आपको बताते हैं कि आरोन जोंंस कौन हैं और उनका करियर किस तरह का रहा है।

आरोन जोंस का जन्म 19 अक्टूबर 1994 को क्वींस, न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्होंने जनवरी 2016 में कंबाइंड कैंपस और कॉलेज के लिए लिस्ट ए में पदार्पण करके अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। बाद में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा और 2017-18 में रीजनल चार दिवसीय प्रतियोगिता में बारबाडोस के लिए पदार्पण किया। अप्रैल 2019 में उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। नामीबिया में 2019 आईसीसी क्रिकेट लीग डिवीजन दो टूर्नामेंट में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने यूएसए को वनडे का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आरोन जोंस के करियर आंकड़े मैदान में उनकी निरंतरता और प्रभाव को दर्शाते हैं। वनडे में 36.35 और टी20 इंटरनेशनल में 28.11 के प्रभावशाली बल्लेबाजी औसत के साथ, वह अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन रन-स्कोरर साबित हुए हैं। वह अभी तक वनडे में 1454 और टी20 इंटरनेशनल में 478 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन है, जो उन्होंने कनाडा के खिलाफ पहले मैच में बनाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications