OMA vs SCO: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

 स्कॉटलैंड का पलड़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओमान के खिलाफ भारी है
स्कॉटलैंड का पलड़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओमान के खिलाफ भारी है

OMA vs SCO, 20th Match Preview: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में आज सभी की नजरें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बनी हुई है, जबकि इसी दौरान एंटीगा मैदान पर ओमान और स्कॉटलैंड के बीच भी एक और रोमांचक मुकाबला खेला जायेगा। टूर्नामेंट के 20वें मुकाबले में ओमान की टक्कर स्कॉटलैंड से होगी। यह मैच स्कॉटलैंड के लिए अहम रहने वाला है। यदि स्कॉटलैंड ओमान को हरा देती है तो सुपर-8 में जाने की अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी। क्योंकि ग्रुप बी में इंग्लैंड टीम का अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है।

Ad

ओमान और स्कॉटलैंड के बीच अभी तक कुल 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है और सभी में स्कॉटिश टीम ने जीत दर्ज की है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 2021 के संस्करण में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान 122 रन पर ढेर हो गई। जवाब में स्कॉटलैंड ने 17 ओवर में लक्ष्य को 8 विकेट रहते प्राप्त कर लिया था।

संभावित एकादश

Oman

आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद, प्रतिक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, शोएब खान, खालिद कइल, बिलाल खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमउल्लाह।

Scotland

रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस सोल, ब्रैड करी, ब्रैड व्हील।

पिच और मौसम की जानकारी

एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जायेगा। इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने का भरपूर मौका मिलता है। पिछले 2 दिन से पिच पर हरी घास छोड़ी हुई है और कट होने पर बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हो सकती है। इस मैदान पर अभी तक 29 टी20 मैच खेले जा चुके है, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम जीती है। मौसम की बात करें तो बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं लेकिन पूरे मैच में इसका असर नहीं दिखेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मैच का टॉस रात 10:00 बजे होगा। मुकाबला रात 10:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications