बिना मैच खेले ही T20 World Cup से बाहर हो जाएगी पाकिस्तान की टीम? 'कुदरत का निजाम' करेगा काम तमाम!

Pakistan v Canada - ICC Men
Pakistan v Canada - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Pakistan Super-8 Chances Florida Weather : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज यूएसए और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच फ्लोरिडा में होने वाले इस मैच पर पाकिस्तानी टीम की भी निगाह रहेगी। क्योंकि अगर आज यूएसए जीती या फिर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हुआ तो फिर पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा। फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए मैच के दौरान भारी बारिश का अनुमान है और इससे पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लग सकता है।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 3 मैच खेले हैं और इस दौरान एक ही मैच जीत पाए हैं। अब उनका एकमात्र मैच आयरलैंड के खिलाफ बचा है। इसी वजह से पाकिस्तान को सुपर-8 में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

Ad

बारिश पाकिस्तान के अरमानों पर फेर सकती है पानी

यूएसए की टीम 4 अंकों के साथ इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। अगर वो आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करते हैं तो फिर उनके 6 अंक हो जाएंगे। वहीं अगर बारिश से मुकाबला रद्द हुआ तब भी यूएस के 5 प्वॉइंट हो जाएंगे और वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अगर अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड को हराती भी है, तब भी उनके 4 ही प्वॉइंट हो पाएंगे। इसी वजह से पाकिस्तान यही चाहेगी कि आयरलैंड की टीम यूएस को हरा दे।

हालांकि फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से काफी तेज बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। फ्लोरिडा में शुक्रवार को 70 से लेकर 80 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। न्यूयॉर्क में जब 40 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया गया था तो मैच के वक्त बरसात हुई थी। इसी वजह से फ्लोरिडा में यूएसए और आयरलैंड मैच के दौरान भी बरसात होने की उम्मीद है। हालांकि एक दिन पहले मौसम थोड़ा ठीक हुआ था लेकिन मैच के दिन भारी बरसात का अनुमान है। अगर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हुआ तो फिर पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेले बगैर ही बाहर हो जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications