'शिवम दुबे ने गेंदबाजी नहीं की है लेकिन'...रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मैच से पहले युवा ऑलराउंडर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा ने शिवम दुबे की गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा ने शिवम दुबे की गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma on Shivam Dube Bowling : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले शिवम दुबे की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही शिवम दुबे ने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है लेकिन वो अच्छे गेंदबाज हैं।

Ad

शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया था। वो हार्दिक पांड्या के बैकअप थे। हालांकि अभी तक शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं कराई गई है। उन्हें जिस मकसद से टीम में लाया गया था, वो मकसद पूरा होता हुआ नहीं दिख रहा है। शिवम दुबे को भारतीय टीम में इसलिए सेलेक्ट किया गया था कि वो बल्लेबाजी में ताबड़तोड़ रन बनाएंगे और पार्ट टाइम गेंदबाजी करके विकेट भी निकालेंगे। हालांकि शिवम दुबे अभी तक उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

Ad

शिवम दुबे अच्छे गेंदबाज हैं - रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। उन्होंने इस दौरान एक सवाल के जवाब में शिवम दुबे की गेंदबाजी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। कप्तान रोहित ने कहा,

मैं हर एक प्लेयर को अपना डिसीजन लेने की पूरी छूट देता हूं। खिलाड़ी खुद तय करें कि रिवर्स स्वीप उनके लिए बेस्ट है या नहीं, बाउंसर उनके लिए सही है या नहीं या फिर बल्लेबाज सीधा मारना चाहते हैं या नहीं, ये उनका खुद का फैसला होता है। हमारे पास गेंदबाजी के बेहतरीन 6 ऑप्शन हैं और शिवम दुबे सातवें विकल्प हैं, जिन्होंने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है लेकिन वो अच्छे गेंदबाज हैं। उन्होंने काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है और वहां पर काफी विकेट लिए हैं। तो कुल मिलाकर देखें तो हमारी टीम में बेहतरीन क्वालिटी वाले प्लेयर्स हैं। मैं इन सब खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा करता हूं।

आपको बता दें कि शिवम दुबे का प्रदर्शन बल्लेबाजी में भी काफी खराब रहा है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर सिर्फ 106 रन ही बनाए हैं। उन्होंने कुछ मैचों में छोटी-छोटी आक्रामक पारियां जरुर खेली हैं लेकिन वो बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। जरुरत पड़ने पर वो लंबी पारी भी खेलने में नाकाम रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications