T20 World Cup 2024 Semi-Final Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल की तस्वीर अब काफी हद तक साफ हो गई है। दो टीम अभी तक ऐसी हैं जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं एक टीम ऐसी है जिसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है। बचे हुए एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई है।इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगहटी20 वर्ल्ड कप की अगर बात की जाए तो अभी तक मात्र दो ही टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह कंफर्म की है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है। ये दो टीमें ग्रुप-2 में थीं। इंग्लैंड ने 3 में से 2 मैच जीते और सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी 3 में से 2 मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई। वेस्टइंडीज और यूएसए की टीम बाहर हो गई।भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह तय है!ग्रुप-1 में भारतीय टीम अंतिम-4 में जगह बनाने से महज एक कदम दूर है। अगर टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है या फिर बारिश की वजह से मैच रद्द भी हो जाता है, तब भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत ने ग्रुप-1 में दो में से दो मैच जीते हैं और टीम का नेट रन रेट भी काफी बढ़िया है। इसी वजह से टीम के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का है।ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टॉप-4 में जाने की जंगवहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टॉप-4 में जगह बनाने की जंग है। अगर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया और बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को मात दे दी तो फिर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया, तब ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान आगे चली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है और उसके बाद अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा देती है, तब भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हरा दिया, तब नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहेगा। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें अपना मैच जीतती हैं, तब भी नेट रन रेट के आधार पर ही फैसला होगा।