यूएसए को सुपर 8 के पहले ही मैच में लगा बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका की जोरदार जीत; अन्य टीमों को दी चेतावनी

कगिसो रबाडा की गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई (Photo Credit: Getty Images)
कगिसो रबाडा की गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई (Photo Credit: Getty Images)

T20 World Cup 2024 South Africa vs USA super 8 match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 41वें मैच में सुपर 8 के ग्रुप 2 में शामिल दक्षिण अफ्रीका ने यूएसए को 18 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 194/4 का स्कोर बनाया, जवाब में यूएसए की टीम पूरे ओवर खेलकर 176/6 का ही स्कोर बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर रीजा हेंड्रिक्स 11 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने। दूसरे ओपनर क्विंटन डी कॉक ने धुआंधार बल्लेबाजी की और कप्तान एडेन मार्करम के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी की। डी कॉक ने बेहतरीन अर्धशतक बनाया और 13वें ओवर में 126 के स्कोर पर आउट होने से पहले सात चौके और पांच छक्के लगाते हुए 40 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। हालांकि, डेविड मिलर का बल्ला नहीं चला और वह पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। मार्करम अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 32 गेंद में 46 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका 200 के स्कोर तक पहुंचने में असफल

15 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 141 रन बना लिए थे और यहां से 200 का स्कोर संभव लग रहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यूएसए के गेंदबाजों ने वापसी की और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स को खुलकर नहीं खेलने दिया। इसी वजह से टीम 200 के स्कोर से चूक गई। क्लासेन ने 22 गेंद में नाबाद 36 और स्टब्स ने 16 गेंद में 20 रन की नाबाद पारी खेली। यूएसए के लिए सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने दो-दो सफलताएं हासिल की।

यूएसए की शुरुआत रही खराब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम को स्टीवन टेलर ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन वह 14 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए। नितीश कुमार ने 8 रन बनाए, जबकि कप्तान आरोन जोन्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, कोरी एंडरसन ने 12 और शयन जहांगीर ने 3 रन का योगदान दिया।

एंड्रीयस गौस और हरमीत सिंह टीम को जीत दिलाने में रहे नाकाम

यूएसए की पारी को 76/5 के स्कोर से एंड्रीयस गौस के साथ हरमीत सिंह ने आगे बढ़ाया। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 43 गेंद में ही 91 रन जड़कर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। इस साझेदारी का अंत 19वें ओवर में 167 के स्कोर पर हुआ और हरमीत 22 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हो गए। गौस ने जोरदार अर्धशतक जड़ा और मामले को आखिरी ओवर में पहुंचा दिया, जिसमें जीत के लिए 6 गेंद में 26 रन चाहिए थे। हालांकि, 20वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए और टीम मैच हार गई। गौस ने 47 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications