ऑस्ट्रेलिया का चौंकाने वाला फैसला, टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह

Australia v Sri Lanka - ICC Men
Australia v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Australia T20 World Cup Squad : ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलेगी। स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2024 के लिए कोई खरीददार नहीं मिला था और अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर बैठना पड़ सकता है।

Ad

स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2024 के दौरान कोई खरीददार नहीं मिला था और वो अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद वो इस लीग में कमेंट्री की भूमिका निभा रहे हैं। शायद यही वजह है कि स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी मौका नहीं दिया जाएगा, क्योंकि उनके पास उतनी मैच प्रैक्टिस नहीं रहेगी, जितना ऑस्ट्रेलिया के बाकी प्लेयर्स के पास रहेगा। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इस वक्त जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में उनको महत्व दिया जा सकता है।

स्टीव स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगी जगह - रिपोर्ट

कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक स्टीव स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

Ad

स्टीव स्मिथ ने हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम के साथ करार किया था, जिसका हिस्सा ट्रैविस हेड भी हैं। वहीं रिकी पोंटिंग इस टीम के कोच हैं। इस लीग का आयोजन टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद किया जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होगा, जबकि इसका समापन 29 जून को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। इसके चार दिन बाद यानी 4 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आगाज होगा। पहला सीजन सिंगल राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला गया था, लेकिन दूसरे सीजन के डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले जाने की उम्मीद है। वहीं, इस सीजन का समापन अगस्त के शुरुआत में हो सकता है। दूसरे सीजन के कार्य्रकम की घोषणा एमएलसी ने अभी तक नहीं की है।

ऑस्ट्रेलिया के पास स्मिथ के अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। ट्रैविस हेड जिस तरह के फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो एक बार फिर टीम को चैंपियन बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया इस बार भी प्रबल दावेदार रहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications