‘हम उनसे मैच छीन सकते हैं....’, USA के कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर भरी हुंकार, दी कड़ी चेतावनी

मोनांक पटेल ने दी पाकिस्तान को वॉर्निंग (Photo Courtesy: ICC and Getty)
मोनांक पटेल ने दी पाकिस्तान को वॉर्निंग (Photo Courtesy: ICC and Getty)

USA vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) आज अपने सफर का आगाज करने वाली है। पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका के खिलाफ डलास के ग्रैंड प्रेयर स्टेडियम में खेलना है, जिसने अपने पहले मैच में कनाडा को बुरी तरह हराया था। मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम ने जमकर तैयारी की है। वहीं अमेरिका भी पाकिस्तान से मिलने वाली कड़ी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है। जोरदार टक्कर से पहले अमेरिकी टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हम उनसे मैच छीन सकते हैं।

Ad

"हम पाकिस्तान से मैच छीन सकते हैं"

पाकिस्तान टीम के खिलाफ टक्कर से पहले मोनांक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, ‘मेरा मतलब है कि हम पाकिस्तान की टीम पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। हम अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम जिस तरह से खेल रहे हैं, वैसे ही खेलते रहें। आप जानते हैं कि यह टी20 मुकाबला है। एक बार जब हम मैदान पर 30-40 मिनट अच्छे से खेल लेते हैं तो आप नहीं जान पाएंगे और हम उनसे मैच छीन सकते हैं।’

Ad

अमेरिकी टीम ने पहले मैच में कनाडा को जबरदस्त तरीके से हराया था। उस मैच में मिली जीत के बाद मोमेंटम पर मोनांक ने कहा, ‘पहले मैच ने निश्चित रूप से हमारी मदद की है। हमें अच्छा मोमेंटम मिला है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम यह मोमेंटम अगले मैच में जारी रख सकें। पाकिस्तान एक अच्छी और अनुभवी टीम है। हम उनके खिलाफ यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम वैसी ही क्रिकेट खेलें जो हम खेलते आ रहे हैं। पाकिस्तान के पास अच्छे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। हम मोहम्मद आमिर का खास ध्यान रखेंगे। वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और हम उनका अच्छी तरह से सामना करने की कोशिश करेंगे।’

मोनांक पटेल ने बाबर आजम के विकेट को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, ‘बाबर आजम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह टीम के अहम खिलाड़ी और कप्तान हैं। हमने पहले भी देखा कि वह लंबी पारी खेलते हैं। इसलिए उनका विकेट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। हम सभी उनके बारे में जानते हैं कि वह टी20 में कितने कंसिस्टेंट रहते हैं।’

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications