Rashid Khan and Suryakumar Yadav banter: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान आपस में जा भिड़े। दोनों के बीच भारत की पारी के दौरान कुछ बातचीत देखने को मिली, जिसने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। सूर्यकुमार और राशिद के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।अब सूर्या और राशिद की भिड़ंत का पूरा मामला क्या था, आइए आपको बताते हैं। दरअसल, भारत की पारी के पारी के दौरान राशिद खान के खिलाफ सूर्यकुमार ने कुछ शानदार स्वीप शॉट खेले, जिनकी मदद से बाउंड्री लगाईं। इसके बाद ही राशिद ने सूर्या से कुछ बातचीत की।सूर्यकुमार यादव और राशिद खान के बीच हुई मीठी तकरारबता दें कि राशिद खान और सूर्यकुमार यादव के बीच ये मीठी नोंक-झोंक थी, जहां राशिद खान की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने स्वीप शॉट पर शानदार छक्का लगाया। इसके बाद, सूर्यकुमार यादव और राशिद खान एक-दूसरे के सामने आए और मजाक करने लगे। दोनों ही खिलाड़ी मजाकिया अंदाज में एक-दूसरे की खिंचाई कर रहे थे। लेकिन एक बार देखने पर लगा कि शायद दोनों के बीच आपसी तकरार हो गई है। View this post on Instagram Instagram Postसूर्यकुमार यादव और राशिद खान का रहा शानदार प्रदर्शनभारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। सूर्या ने सिर्फ 28 गेंद में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 181 रन बनाने में कामयाब रही और अफगानिस्तान को 182 का लक्ष्य दिया।वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर ऋषभ पंत, विराट कोहली और शिवम दुबे के विकेट लिए। लेकिन राशिद अपनी फिरकी से सूर्यकुमार यादव पर लगाम नहीं लगा सके और उनके खिलाफ काफी महंगे रहे।