Watch Video: सूर्यकुमार यादव के लगातार स्वीप शॉट खेलने से भड़के राशिद खान, SKY से मैदान में भिड़े; जानिए क्या है पूरा मामला

सुर्यकुमार यादव और राशिद खान के बीच कुछ बातचीत हुई (Snapshots Courtesy: Disney+Hotstar)
सूर्यकुमार यादव और राशिद खान के बीच कुछ बातचीत हुई (Snapshots Courtesy: Disney+Hotstar)

Rashid Khan and Suryakumar Yadav banter: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान आपस में जा भिड़े। दोनों के बीच भारत की पारी के दौरान कुछ बातचीत देखने को मिली, जिसने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। सूर्यकुमार और राशिद के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ad

अब सूर्या और राशिद की भिड़ंत का पूरा मामला क्या था, आइए आपको बताते हैं। दरअसल, भारत की पारी के पारी के दौरान राशिद खान के खिलाफ सूर्यकुमार ने कुछ शानदार स्वीप शॉट खेले, जिनकी मदद से बाउंड्री लगाईं। इसके बाद ही राशिद ने सूर्या से कुछ बातचीत की।

सूर्यकुमार यादव और राशिद खान के बीच हुई मीठी तकरार

बता दें कि राशिद खान और सूर्यकुमार यादव के बीच ये मीठी नोंक-झोंक थी, जहां राशिद खान की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने स्वीप शॉट पर शानदार छक्का लगाया। इसके बाद, सूर्यकुमार यादव और राशिद खान एक-दूसरे के सामने आए और मजाक करने लगे। दोनों ही खिलाड़ी मजाकिया अंदाज में एक-दूसरे की खिंचाई कर रहे थे। लेकिन एक बार देखने पर लगा कि शायद दोनों के बीच आपसी तकरार हो गई है।

Ad

सूर्यकुमार यादव और राशिद खान का रहा शानदार प्रदर्शन

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। सूर्या ने सिर्फ 28 गेंद में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 181 रन बनाने में कामयाब रही और अफगानिस्तान को 182 का लक्ष्य दिया।

वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर ऋषभ पंत, विराट कोहली और शिवम दुबे के विकेट लिए। लेकिन राशिद अपनी फिरकी से सूर्यकुमार यादव पर लगाम नहीं लगा सके और उनके खिलाफ काफी महंगे रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications