'भाई तू ओपनिंग कब करेगा'- यशस्वी जायसवाल को लेकर फैंस के सब्र का टूटा बांध; भारत की प्लेइंग XI में खिलाने की उठी मांग

यशस्वी जायसवाल को अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है (Photo: Yashasvi Jaiswal Instagram)
यशस्वी जायसवाल को अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है (Photo: Yashasvi Jaiswal Instagram)

Fans wants Yashasvi Jaiswal in Team India Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का उम्दा प्रदर्शन जारी है। मेन इन ब्लू टूर्नामेंट में अजेय रही है और सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की दहलीज पर खड़ी है। भारत ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में जीत हासिल की है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

Ad

मेन इन ब्लू ने टूर्नामेंट में अपनी प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। इसी वजह से यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल बेंच पर बैठे नजर आए हैं। लेकिन अब फैंस जायसवाल को भारत की प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग उठाते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर उठी यशस्वी जायसवाल को भारत की प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग

टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसी वजह से जायसवाल की टीम में जगह नहीं बन पा रही है। हालांकि, रोहित के साथ-साथ विराट भी भारत को अब तक इवेंट में बढ़िया शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं। यही वजह है कि जायसवाल को अब फैंस ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं।

रविवार को जायसवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की। इसमें से एक तस्वीर में वह बीच पर घूमने का आनंद उठा रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में गार्डन के बीच नजर आ रहे हैं।

Ad

जायसवाल के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वे प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'भाई 2024 वर्ल्ड कप में खेलने का हकदार है।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई तू ओपनिंग कब करेगा?'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल को मिलेगा खेलने का मौका?

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगी, जो कि 24 जून को खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना काफी अहम होगा। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम एक बार फिर अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना पसंद करेगी। ऐसे में शायद जायसवाल को मौक़ा ना मिले और उन्हें बाहर ही बैठना पड़े।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications