ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ समय में कई टी20 सीरीज में पराजय के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खिताब हासिल करते हुए हैरानी वाला काम किया है। जीत के बाद एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की आलोचना करने वालों को जवाब दिया है। माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कुछ कहा था और उसका जवाब एडम जम्पा ने अब दिया है।जम्पा ने व्यंग्य करते हुए अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट पर उन्हीं शब्दों को दोहराया है जो माइकल वॉन ने बीबीसी से बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए कहे थे। वॉन ने कहा था कि मैं अभी कहूंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा मौका नहीं देता। टी20 क्रिकेट में उन्होंने संघर्ष किया है। ग्लेन मैक्सवेल असाधारण हैं इसलिए उनके लिए अविश्वसनीय टूर्नामेंट हो सकता है। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत ज्यादा करते हुए नहीं देखता। इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, उन चार में से एक और शायद पाकिस्तान भी परिस्थितियों के कारण इनमें है।हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में जीत दर्ज करते हुए माइकल वॉन की बातों को गलत साबित कर दिया। एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इन्स्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए यही कैप्शन लिया। इसके बाद लोगों ने पहचान भी लिया कि ऐसा क्यों कहा गया है। फैन्स ने भी कहा कि आपने शानदार जवाब माइकल वॉन को दिया है। View this post on Instagram Instagram Postसेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार अंदाज में हराते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल का सफर तय किया था। यहाँ कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट पर 173 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। कंगारुओं ने पहली बार इस प्रारूप में वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। डेविड वॉर्नर को शानदार और प्रभावशाली बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।