श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो गई। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मेजबान टीम को खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इंग्लैंड की जीत में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का अहम योगदान रहा। इसे लेकर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने प्रतिक्रिया दी है।राशिद ने कहा कि मुझे लगता है कि स्टोक्स ने शानदार पारी खेली है। टी20 क्रिकेट में इस तरह की चीजें होती हैं। आप डॉट गेंद डालते हैं, विकेट लेते हैं और दबाव बनाते हैं, वह आपके लिए टी20 क्रिकेट है। मैंने कुछ मौके बनाए और अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि यह टीम का शानदार प्रयास था। मुझे लगता है कि सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमें इस विकेट से कुछ सहायता (स्पिन और सीम) मिली, आपको ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर ऐसी सहायता नहीं मिलती है।England Cricket@englandcricketWhen we need him most...He's always there #T20WorldCup | @benstokes383059182When we need him most...He's always there 👏#T20WorldCup | @benstokes38 https://t.co/zJW8TlFpaYगौरतलब है कि आदिल राशिद ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवरों में 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए निसंका ने अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके।जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने अंतिम ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई और ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो गई।