ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मैच में डेविड वॉर्नर की एक बड़ी गलती देखने को मिली। इतने बड़े मैच में इस तरह की गलती की उम्मीद नहीं की जाती लेकिन यही देखने को मिला है। डेविड वॉर्नर को अम्पायर ने आउट दिया और वह मैदान से बाहर चले गए। बाद में रिप्ले में सामने आया कि गेंद बल्ले से लगी नहीं थी।डेविड वॉर्नर जब शादाब खान के सामने ग्यारहवें ओवर की पहली गेंद का सामना कर रहे थे, उस समय यह बड़ी गलती सामने आई। शादाब की गेंद वॉर्नर के बल्ले के पास से निकलकर कीपर रिजवान के पास गई और अपील होने पर उन्हें आउट दिया गया। वॉर्नर मैदान से बाहर चले गए और डीआरएस नहीं लिया। बाद में रिप्ले में सामने आई कि गेंद बल्ले के पास से निकल गई और किनारा नहीं लगा था। बल्लेबाज से ज्यादा बेहतर इस बारे में किसी को पता नहीं होता लेकिन वॉर्नर ने रिव्यू नहीं लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बड़ी गलती कही जाएगी। वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और 30 गेंद में 49 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर पिछले कुछ मैचों से अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। T20 World Cup@T20WorldCupA massive wicket for Pakistan 🔥Warner is gone for 49. #T20WorldCup | #PAKvAUS | bit.ly/T20WC-SF210:22 AM · Nov 11, 202157736A massive wicket for Pakistan 🔥Warner is gone for 49. #T20WorldCup | #PAKvAUS | bit.ly/T20WC-SF2 https://t.co/qrKC4qeb8zइससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह गलत साबित हुआ। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेदबाजों को कोई विकेट नहीं दिया। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की और बाद में फखर जमान ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को निशाना बनाया। उन्होंने नाबाद 55 रन की पारी खेली और महज 32 गेंदों में ही ऐसा कारनामा किया। इस वजह से पाकिस्तान ने कुल स्कोर 4 विकेट अपर 176 रन तक पहुंचा दिया।