भारतीय टीम (Indian Team) की बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जीत में विराट कोहली की बल्लेबाजी अहम रही। भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से जीत दर्ज करने का मौका मिला। विराट कोहली (Virat Kohli) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के कारण उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। कोहली ने अपनी पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।विराट कोहली ने कहा कि काफी करीबी गेम रहा। बल्ले के साथ अच्छा दिन था। जब मैं अंदर गया तो थोड़ा दबाव था। मैं नहीं चाहता था कि छोटी-छोटी गलतियाँ मेरी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएं। मैं एक खुशहाल जगह पर हूं। मैं इसकी तुलना अतीत से नहीं करना चाहता। जैसे ही मुझे पता चला कि विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में है, तो मैं मुस्कुरा रहा था।कोहली ने कहा कि जहाँ तक मुझे पता है, यहां अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स अहम हैं। लाइन में हिट करना मैं हर प्रारूप में करता हूं। यह मेरे लिए सिर्फ एक विस्तार है। मुझे इस मैदान पर खेलना पसंद है। यह मुझे घर जैसा महसूस कराता है। जब मैं एडिलेड आता हूं, तो मैं खुद का आनंद लेने और बल्लेबाजी करते रहने के लिए होता हूं।Johns.@CricCrazyJohnsVirat Kohli with his 7th player of the match award in T20 World Cup from just 23 innings.56679Virat Kohli with his 7th player of the match award in T20 World Cup from just 23 innings. https://t.co/HWRkYaTm4Sगौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली के बल्ले से 44 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी आई। इसके बाद जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की पारी में बारिश आई। उनको 16 ओवर में 151 का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश की टीम 145 रनों तक पहुंच पाई।