टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 2 से न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 124 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। केन विलियमसन ने मैच में अपनी टीम के खेल को लेकर कुछ अहम बातें कही है।केन विलियमसन ने कहा कि यह एक मजबूत प्रदर्शन था। हम जानते हैं कि अफगानिस्तान की यह टीम कितनी खतरनाक है, उनके पास सभी विभागों में मैच विजेता हैं। पहले गेंद के साथ टोन सेट करना अच्छा था, कुछ शुरुआती विकेट लेना हमेशा अच्छा होता है और उन्हें 150-155 की सतह पर नीचे के स्कोर तक सीमित भी रखता है।कीवी कप्तान ने कहा कि दूसरी पारी में हमें पता था कि नेविगेट करने में बड़ा खतरा है। ऐसे में हम मैच के जितना पास जा सकते थे, उतना जाने की कोशिश की। हम भी बैटिंग करने का निर्णय ही लेते। तीन अलग-अलग जगहों पर खेलने के लिए एडजस्ट करना एक चुनौती है। यही खेल की खूबसूरती है। हम जानते हैं कि कुछ ही दिनों में हमारे सामने एक और मजबूत चुनौती टीम आने वाली है, लेकिन टीम के लिए आज आउटिंग वास्तव में सुखद है। क्षेत्ररक्षण का भी अच्छा प्रयास था। दिन में होने वाले गेम में टोन सेट करना और ऊर्जा को लाना अहम है। ICC@ICCNew Zealand are into the semis 👏#T20WorldCup | #NZvAFG | bit.ly/3qf96fW6:35 AM · Nov 7, 202110277594New Zealand are into the semis 👏#T20WorldCup | #NZvAFG | bit.ly/3qf96fW https://t.co/KaX0wDYxCjविलियमसन ने आगे कहा कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, उस पर फोकस करते हुए सीखने की जरूरत है। यह मुश्किल स्पर्धा रही है और हमने कड़े मुकाबले भी देखे हैं। हम आगे के अवसर की तरफ देख रहे हैं।उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम का भविष्य अफगानिस्तान पर टिका हुआ था। अफगानिस्तान की टीम अगर मैच में जीत दर्ज करती तो भारतीय टीम के लिए एक मौका था। अब टीम इंडिया बाहर है।