वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 World Cup मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक नहीं खेल रहे हैं। टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों से डी कॉक ने खुद को अनुपलब्ध बताया है लेकिन भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का एक ट्वीट अलग ही कहानी बताता है। कार्तिक के अनुसार ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का समर्थन नहीं करने के कारण डी कॉक टीम से बाहर है।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के बाद कहा कि क्विनी (क्विंटन डी कॉक) बाहर है और रीजा (हेंड्रिक्स) अंदर है। उन्होंने (डी कॉक) व्यक्तिगत कारणों से खुद को अनुपलब्ध बताया है।इस बीच दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट में लिखा कि BLM में अपने स्टैंड के कारण क्विंटन डी कॉक मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने एक बयान जारी कर हर खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड के सभी मैचों में घुटने टिकाकर ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का हिस्सा बनने के लिए कहा है।DK@DineshKarthikQuinton de Kock not playing because of his stand on BLM movement 😳#BlackLivesMatter #SAvsWI #worldT203:30 AM · Oct 26, 20217621712Quinton de Kock not playing because of his stand on BLM movement 😳#BlackLivesMatter #SAvsWI #worldT20 https://t.co/LqC76QKCL3दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का बयानक्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा है कि क्विंटन डी कॉक ने घुटने टेककर इसका समर्थन नहीं करते हुए अपना निर्णय लिया है जिसे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने संज्ञान में लिया है। बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों से सोमवार को कहा कि नस्लभेद के खिलाफ एकजुट होकर घुटने टिकाते हुए अभियान को समर्थन करें और दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच में ऐसा करेंगे, बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों की व्यक्तिगत आजादी आदि सभी फैक्टरों पर गौर करने के बाद भी नस्लभेद के खिलाफ अभियान में हिस्सा लेना अनिवार्य किया गया है।बोर्ड ने यह भी कहा कि डी कॉक मामले में टीम मैनेजमेंट से आगे की रिपोर्ट मांगी गई है और इसके बाद ही कुछ किया जा सकता है। अन्य सभी खिलाड़ियों से इस आदेश को फॉलो करने की उम्मीद की जाती है।