T20 World Cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का बयान आया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह एक ऐसा मैच था जहाँ अगर आपने कोशिश भी की, तो कोई चीज काम नहीं कर पाई। सचिन तेंदुलकर ने यह भी कहा कि यही उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टीम बेहतर करेगी।डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए मुश्किल दिन था लेकिन कभी-कभी ऐसे दिन आते हैं। ईमानदारी से कहूँ तो कहने के लिए ज्यादा बात करने के लिए कुछ नहीं है। आशा है कि आने वाले दिनों में इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम कुछ बेहतर दिखाएगी।तेंदुलकर ने यह भी कहा कि मैं समझता हूँ कि इंडिया कैचिंग अप गेम खेल रही थी। जिस तरह से न्यूजीलैंड ने हावी होकर खेल दिखाया, हमारे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया। वे आसान सिंगल भी नहीं ले पाए जिससे उन्हें बड़े शॉट लगाने पर मजबूर होना पड़ा।तेंदुलकर ने कीवी स्पिनर इश सोढ़ी की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और उनके साथ मिचेल सैंटनर भी प्रभावी रहे। दोनों ने मिलकर 8 ओवरों में 32 रन खर्च किये जो एक प्रभावशाली प्रदर्शन है।BCCI@BCCINew Zealand win the game, but #TeamIndia will look to make amends in their next match of the #T20WorldCup. #INDvNZScorecard ▶️ bit.ly/IndvNZ-T20WC10:40 AM · Oct 31, 202113027903New Zealand win the game, but #TeamIndia will look to make amends in their next match of the #T20WorldCup. #INDvNZScorecard ▶️ bit.ly/IndvNZ-T20WC https://t.co/Bvkz3BHshmगौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेते हुए भारतीय टीम को पूरी तरह से पीछे धकेल दिया। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 110 रन का स्कोर बना पाई। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर अपनी पहली जीत दर्ज की। भारतीय टीम लगातार दो पराजय के बाद अब सेमीफाइनल के लिए अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर होगी। टीम इंडिया को लगभग अब बाहर माना जा सकता है। हालांकि अभी कुछ मैच बाकी है।