शिवनारायण चंद्रपॉल (shivnarine chanderpaul) वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे हैं। वह कैरेबियाई टीम से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस बीच उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपाल (Tagenarine Chanderpaul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया है। उन्होंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में छाप छोड़ी है।तेजनारायण के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वह बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुके हैं। दरअसल, भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव के वर्ल्ड कप अभियान पर आधारित फिल्म '83' में तेजनारायण ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लॉरी गोम्स की भूमिका निभाई थी। 1983 में खेले गए विश्व कप के फाइनल में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था। यह ऐतिहासिक उपलब्धि ही 83 फिल्म की पृष्ठभूमि है, जिसमें तेजनारायण गोम्स के रोल में नजर आए थे।Ed Carmine@ed_carmineFun fact: Tagenarine Chanderpaul played Larry Gomes in '83', the biopic of India's improbable World Cup triumph under Kapil Dev. #PMXIvWI #AUSvWI #MenInMaroonFun fact: Tagenarine Chanderpaul played Larry Gomes in '83', the biopic of India's improbable World Cup triumph under Kapil Dev. #PMXIvWI #AUSvWI #MenInMaroon https://t.co/2caAzf2Msaतेजनारायण के पदार्पण के साथ ही सोशल मीडिया में उनकी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ तस्वीरें वायरल होने लगी। गौरतलब हो कि रणवीर सिंह ने 83 फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाई थी। यूं तो कई भारतीय और विदेशी क्रिकेटर बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन तेजनारायण अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण से पहले फिल्मों में काम करने वाले क्रिकेटर की सूची में शामिल हुए हैं।तेजनारायण ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी पहली पारी में 51 रन बनाए हैं। वह जोश हेजलवुड की गेंद पर डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे। उन्होंने 79 गेंदों का सामना किया था और अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया था।अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण से पहले तेजनारायण ने 51 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.55 की औसत से 2,844 रन बनाए हैं। इस बीच वह छह शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने वार्मअप मैच में शतक लगाया था।