तमीम इकबाल की सेहत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी; दिल का दौरा पड़ने के बाद हुई थी सर्जरी

Neeraj
New Zealand v Bangladesh - ODI Game 2 - Source: Getty
New Zealand v Bangladesh - ODI Game 2 - Source: Getty

Tamim Iqbal discharged from hospital: बांग्लादेश के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान तमीम इकबाल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनकी सर्जरी भी हुई थी। सोमवार को ही उनकी सर्जरी हुई थी और अब छुट्टी मिलने के बाद भी कुछ विशेषज्ञ लोग उनके स्वास्थ्य पर करीबी निगाह रखेंगे। तमीम को एक घरेलू मैच खेलते समय दिल का दौरा पड़ा था और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जब टॉस के लिए तमीम गए थे तभी उन्हें परेशानी महसूस हो रही थी।

Ad

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक तमीम को जब अस्पताल ले जाया गया था तब शुरुआती जांच में कुछ खास पता नहीं चला था। हालांकि वापस मैदान पर आने के बाद उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई और टीम के फिजियो को उन्हें सीपीआर देना पड़ा। इसके बावजूद तमीम को होश नहीं आया था और उन्हें इसी स्थिति में वापस अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उन्हें झटके दिए गए जिसके बाद उन्हें होश आया और फिर डॉक्टर ने उनके दिल की सर्जरी की। तमीम के बारे में सुनने के बाद बांग्लादेश में सनसनी मच गई थी। देश का कई बड़े क्रिकेटर, पत्रकार और बड़े आदमी उस अस्पताल की ओर दौड़ पड़े जहां तमीम भर्ती किए गए थे। सर्जरी होने के कुछ समय बाद तमीम को होश आया और उन्होंने अपने परिवार के लोगों के साथ बातचीत की थी।

सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने बताया था कि अगले 72 घंटे उनके लिए काफी अहम होंगे। हालांकि सबकुछ अच्छा रहा और सर्जरी के दो दिन बाद उन्हें ढाका के एक दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। तमीम को शुक्रवार को इसी अस्पताल से छुट्टी मिली है और वह अपने घर गए हैं। इसी साल जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तमीम अब भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी कप्तानी में हाल ही में फॉर्चून बरिसल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। ढाका प्रीमीयर लीग में उनके बल्ले से दो शतक आ चुके हैं। इसी टूर्नामेंट में खेलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications