Womens Multi Day Challenger Trophy: पूरे विश्व क्रिकेट पर इन दिनों भारतीय सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 18वें सीजन की धूम मची है। क्रिकेट जगत पर आईपीएल का रंग चढ़ा हुआ है। इसी रोमांच के बीच भारतीय महिला क्रिकेट से एक जबरदस्त खबर आ रही है। जहां एक अनजान भारतीय महिला खिलाड़ी ने वो कमाल किया है जिससे उन्होंने एक ही झटके में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारत की तनु श्री सरकार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोनों पारियों में जड़ा शतक
जी हां....आईपीएल के रोमांचक सफर के बीच भारत में महिला क्रिकेट की एक टूर्नामेंट खेली जा रही है। जहां एक क्रिकेटर तनुश्री सरकार ने विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस महिला खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास मैच की दोनों ही पारियों में शतक जड़ा है और इसके साथ ही तनुश्री सरकार ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है।
भारतीय घरेलू क्रिकेट में इन दिनों वुमेंस मल्टी-डे चैलेंजर्स ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में महिलाओं की 4 टीमें खेल रही हैं। जिसमें इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट में इंडिया-सी टीम की तरफ से खेल रही तनुश्री सरकार ने ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है। इस युवा महिला खिलाड़ी ने नंबर-3 की पोजिशन पर उतर कर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। इंडिया-ए के खिलाफ तनुश्री सरकार ने पहली पारी में 278 गेंद में 21 चौके और 1 छक्के की मदद से 153 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर से कमाल करते हुए 184 गेंद में 13 चौके लगाते हुए 102 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि इस टीम की कप्तान भारत की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स है।
तनुश्री सरकार ने एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया स्थापित
इसके साथ ही तनुश्री ने तो हैरतअंगेज कमाल कर दिया। वो वर्ल्ड क्रिकेट में किसी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक मैच की दोनों ही पारियों में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई है। तनुश्री के अलावा आज तक महिला क्रिकेट में बड़ी से बड़ी दिग्गज खिलाड़ी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा कमाल नहीं कर सकी है। महिला क्रिकेट में दोनों पारियों में शतक लगाने का ये इकलौता कारनामा है। इसके साथ ही अब तनुश्री के नाम ये नायाब वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।