'टीम इंडिया बांग्लादेश को पानी भी नहीं पीने देगी'- भारत की जीत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

Photo Courtesy: BCCI Official Website
Photo Courtesy: BCCI Official Website

Tanvir Ahmed Reacts on Team India Win Against Bangladesh: चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 280 रन से आसान जीत हासिल की। इस जीत की मदद से टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की ओर एक कदम और बढ़ाया है। टीम इंडिया ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर है। वहीं, भारत की जीत पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

बांग्लादेश को देखकर लगता है कि ये टेस्ट में चौथे नंबर की टीम है?

बता दें कि भारत दौरे पर आने से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान की सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। सीरीज में बांग्लादेशी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 2-0 से धूल चटाई थी। इसके बाद, बांग्लादेश टेस्ट रैंकिंग में भी चौथे पायदान पर आ गया था। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि नजमुल हुसैन शांतो एंड कम्पनी टीम इंडिया को भी टेस्ट सीरीज में कड़ी चुनौती देगी। हालांकि, चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश का जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसे सच्चाई सामने आ गई।

भारत की जीत के बाद तनवीर अहमद ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि टीम इंडिया बांग्लादेश को पानी नहीं पीने देगी। पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज के लिए घटिया पिचें तैयार की थी, जिसका बांग्लादेश के गेंदबाजों ने फायदा उठाया था। यहां मेंहदी हसन गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज का गेंदबाज लग रहा था। भारतीय बल्लेबाजों ने इनके खिलाफ सेट होने के बाद फ्लैट पिचों पर जमकर पिटाई की। यही गेंदबाज जो पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेने में कामयाब हो रहे थे, वहां नाकाम रहे। अब ये देखकर लगता है कि बांग्लादेश टेस्ट फॉर्मेट में चौथे नंबर की टीम है?

youtube-cover
Ad

इसके साथ तनवीर ने बड़ी भविष्वाणी करते हुए कि अगले मैच में भी बांग्लादेश का यही हाल होना है, क्योंकि इनमें कुछ भी नहीं है। ये ऐसी टीम नहीं है कि भारतीय टीम का मुकाबला कर सके। हर टीम को अपने से हल्की टीम का ऐसा ही हाल करना होता है।

भारतीय टीम जीतेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टीम इंडिया जीतेगी। मेन इन ब्लू का टीम कॉम्बिनेशन, बैटिंग और बल्लेबाजी काफी अच्छी है। इसी टीम को फाइनल जीतना चाहिए। वहीं, तनवीर ने अश्विन को वर्ल्ड का बेस्ट प्लेयर बताया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications