IND vs NZ: मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए बुरा रिकॉर्ड, कप्तान रोहित शर्मा का बैडलक जारी!

New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Team India 13th consecutive toss loss ODIs: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में लंबे समय से टॉस नहीं जीत पाई और यह सिलसिला आज भी जारी रहा। इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के नाम रहा और उसने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत का टॉस के मामले में निराशाजनक रिकॉर्ड बरकरार और वनडे में लगातार 13वीं बार सिक्का विपक्षी कप्तान के पक्ष में रहा।

Ad

भारत ने गंवाया लगातार 13वीं बार टॉस

न्यूजीलैंड के खिलाफ उम्मीद थी कि आज शायद टॉस हारने का सिलसिला खत्म हो जाएगा और रोहित शर्मा सही कॉल करते हुए टॉस का नतीजा अपने पक्ष में करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिक्का न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने उछाला और रोहित ने हेड बोला लेकिन टेल आया और न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया। इस तरह वनडे फॉर्मेट में टॉस के मामले में भारत का वर्ल्ड कप फाइनल से निराशजनक रिकॉर्ड जारी है और उसे 13वीं बार टॉस गंवाना पड़ा।

Ad

रोहित शर्मा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले बने तीसरे कप्तान

भारत के टॉस हारने का सिलसिला रोहित शर्मा की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शुरू हुआ था। बीच के कुछ मैचों में रोहित जरूर नहीं खेले लेकिन फिर भी भारत की किस्मत नहीं बदली। रोहित का भाग्य श्रीलंका दौरे पर भी रूठा रहा और यह कहानी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी जारी रही। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले तीन मैचों में भी रोहित टॉस नहीं जीत पाए। इस तरह वह पिछले 10 वनडे मैचों में टॉस गंवा बैठे हैं, जो इस फॉर्मेट में किसी भी कप्तान द्वारा लगातार तीसरे सबसे ज्यादा हैं। रोहित का प्रयास होगा कि सेमीफाइनल मैच में टॉस हारने का सिलसिला तोड़ा जाए।

अगर वनडे में किसी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा टॉस हारने के रिकॉर्ड का जिक्र किया जाए तो यह वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। लारा ने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच लगातार 12 टॉस गंवाए थे। वहीं दूसरे स्थान पर नीदरलैंड के पीटर बोरेन हैं। बोरेन ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 बार टॉस के मामले में निराशा झेली थी। वहीं अब रोहित शर्मा नवंबर 2023 से मार्च 2025 के बीच लगातार 10 टॉस हारे हैं। रोहित चाहेंगी कि वह इस लिस्ट में टॉप पर जाने से बचें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications