3 सबसे बड़ी जीत जो रनों के लिहाज से टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में की हैं हासिल

भारत और पाकिस्तान मैच (Photo Credit_Getty)
भारत और पाकिस्तान मैच (Photo Credit: Getty)

Team India's biggest victory in ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक बार से वापसी के लिए तैयार है। इस मेगा इवेंट की 8 साल के बाद वापसी होने जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार किया जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया प्रबल दावेदार के रूप में मानी जा रही है।

Ad

टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कई शानदार जीत हासिल की हैं। कुछ ऐसी जीत रही है, जो भारत के लिए सबसे यादगार मानी जा सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इंडिया की रनों के लिहाज से 3 सबसे बड़ी जीत के बारे में।

Ad

3. 95 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2000)

भारतीय टीम ने 2000 में केन्या में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। जहां भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में भारत ने सौरव गांगुली के नाबाद 141 रन और राहुल द्रविड़ के 58 रन के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 295 रन बनाए थे, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 200 पर आउट करते हुए 95 रनों से मैच अपने नाम किया था।

2. 98 रन बनाम केन्या (2004)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004 का एडिशन इंग्लैंड में ही खेला गया था। इस इवेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन वैसे तो खास नहीं रहा था। लेकिन टीम इंडिया ने केन्या के खिलाफ एक धमाकेदार जीत हासिल की थी। इस मैच में भारत ने केन्या के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 290 रन बनाए थे। इसके बाद केन्या को 50 ओवर में 7 विकेट पर 192 के स्कोर पर रोक लिया और 98 रन से जीत हासिल की थी।

1. 124 रन बनाम पाकिस्तान (2017)

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की है। इंग्लैंड में 2017 में खेले गए पिछले टूर्नामेंट में टीम इंडिया को लीग राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की जीत हासिल की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए मैच में पाक को भारत ने 124 रन से पस्त किया था। जहां इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 48 ओवर में 3 विकेट पर 319 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रोहित शर्मा ने 91 तो वहीं कप्तान कोहली ने 81* रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम को भारत ने 164 रन के स्कोर पर ही ढेर कर दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications